Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाठक ने कहा कि यदि अवसर मिला तो मेहनौन विधान सभा क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में चौमुखी  होगा विकास

एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाठक ने कहा कि यदि अवसर मिला तो मेहनौन विधान सभा क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में चौमुखी  होगा विकास

गोंडा। विधानसभा मेहनौन एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाठक ने गुरुवार को मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, प्रदेश अध्यक्ष ने सबसे पहले भगवान भोले शंकर के शरण में पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया पृथ्वीनाथ के मंदिर के महंत ने ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाठक को माला पहनाकर सम्मानित भी किया इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला झाली धाम आश्रम पहुंचा झाली धाम मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद महंत का आशीर्वाद लिया इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने इटियाथोक और रुपईडीह प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मेहनौन विधान सभा क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में चौमुखी विकास होगा। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कहा कि क्षेत्र के लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ गुमराह किया गया है। अगर मुझे जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो क्षेत्र में नेता नहीं बल्कि बेटा और भाई बनकर विकास करूंगा। एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेहनौन विधानसभा सबसे पिछड़ा क्षेत्र है। यहां अपेक्षाकृत समेकित विकास नहीं हुआ है। मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनते ही सबसे पहले बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ- साथ अच्छी शिक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी। उद्योग के साथ ही रोजगार के अवसर खुलेंगे। मौके पर ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष,मौके पर जिला मंत्री  कई ग्राम प्रधान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *