Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,

बैठक में प्राप्त शिकायतों का समय से करें समाधान संबंधित अधिकारी-डीएम,,
गोण्डा। माह के तीसरे बुधवार के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए उप कृषि निदेशक ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उपस्थित किसान प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि सोलर पंप हेतु देवीपाटन मंडल के सभी जिलों के लिए पोर्टल 20 जनवरी को खुलेगा। उन्होंने बताया है कि इच्छुक किसान भाई जिनके पास निर्धारित क्षमता की बोरिंग उपलब्ध है वे क्षमता वार सोलर पंप हेतु टोकन जनरेट कर सकते हैं। पिछले माह आयोजित हुई बैठक में जिन किसान भाइयों की समस्याओं पर चर्चा हुई थी उसके सापेक्ष हुई कृत कार्यवाही के विषय में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। वहीं बैठक में पिछले माह जो शिकायतें आई थी उसमें से ग्राम ढोंगाही विकासखंड इटियाथोक के श्री शुक्ला प्रसाद शुक्ला की सरयू नहर खंड-4 से संबंधित समस्या का निराकरण किया गया। इसके साथ ही श्री शिवराम उपाध्याय निवासी ग्राम जगन्नाथपुर इटियाथोक द्वारा सरयू नहर खंड से संबंधित की गई शिकायत के संबंध में अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में भी सरयू नहर खंड प्रथम गोंडा के नाम दर्ज है। अधिग्रहण होने के पश्चात उक्त स्थल पर न तो कोई खुदाई का कार्य किया गया है और न ही कोई भुगतान किया गया है। मात्र 3 परिवारों के विरोध के कारण अब तक नहर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका है। आज आयोजित हुई बैठक में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से ग्राम जगन्नाथीपुर विकासखंड इटियाथोक के श्री शिवराम उपाध्याय द्वारा सरयू नहर खंड 2 से संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई कि नहर विभाग की लापरवाही के कारण लगभग 1 हेक्टेयर गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में एक अन्य शिकायत ग्राम वरसड़ा विकासखंड बेलसर के किसान श्री रितेश सिंह द्वारा दर्ज कराई गई की इनके गांव के लेखपाल द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर भू अंकन के विषय में बताया गया जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम तरबगंज को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति पीएम आवास के संबंध में किसी गांव में जाकर इस प्रकार का दावा करता है कि लाभार्थियों को घटाया बढ़ाया जा सकता है तो ग्रामीण/किसान बन्धु इस संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ें। ऐसा कदापि संभव नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों की सूची पीएम आवास की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे कोई भी देख सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में किसानों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए उपयोगी तकनीकी जानकारी भी प्रदान की जाए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण बिना किसी विलंब के किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उनके तरफ से सभी चीनी मिल संचालकों को निर्देशित किया जा रहा है कि किसानों के लंबित देनदारियों का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र किया जाए तथा उन्होंने नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित किया कि नहरों में समय से पहुंच पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसान बंधु की बैठक में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एसडीईएओ कृषि, जिला मत्स्य अधिकारी, उपनिदेशक उद्यान विभाग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, नहर विभाग, पशुपालन विभाग, बैंकर्स विभाग सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारीगण एवं किसान बंधु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *