Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोविड-19 के दृष्टिगत प्रवासी कामगारों के क्वारेन्टाईन के संबंध में निर्देश व प्रोटोकाॅल का अनुपालन ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जाय-आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार

कोविड-19 के दृष्टिगत प्रवासी कामगारों के क्वारेन्टाईन के संबंध में निर्देश व प्रोटोकाॅल का अनुपालन ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जाय-आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम एवं इसके संक्रमण से बचाव हेतु प्रवासी कामगारों के मण्डल के जनपदों में लौटने पर क्वारेंटाईन करने के संबंध में निर्देश व प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि प्रत्येक यात्री के आश्रय स्थल में पहुॅंचने के पश्चात ही स्क्रीनिंग की जाय। लक्षण रहित प्रवासियों को 21 दिन के होम क्वारंेटाईन में भेजने के पूर्व कुछ लोगों के सैम्पल ले लिये जायॅं, जिन्हें पूल टेस्टिंग के माध्यम से टेस्ट करवाया जाय। उन्होंने कहा है कि होम क्वारेंटाईन में भेजने से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का पैकेट अवश्य दिया जाय।
आयुक्त ने कहा है कि जनपद में पहुॅंचने के पश्चात प्रवासी व्यक्तियों का जनपद में स्थापित आश्रय स्थल में आगमन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय एवं किसी भी दशा में रेलवे स्टेशन से सीधे होम क्वारंेटाईन में किसी भी प्रवासी को न भेजा जाय। जनपद का आश्रय स्थल जिला स्तर अथवा तहसील स्तर पर हो सकता है, किन्तु यह सुनिश्चित किया जाय कि यदि किसी भी जनपद में उसके श्रमिक सीधे होम क्वारंेटाईन भेजे जाते हैं तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करके कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *