Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > चोरों ने तीन ठिकानों पर दिया चोरी का अंजाम दो पर हाथ सफा,एक घर के जगे परिजन

चोरों ने तीन ठिकानों पर दिया चोरी का अंजाम दो पर हाथ सफा,एक घर के जगे परिजन

हल्का में तैनात दरोगा व सिपाहियों पर पहले भी उठ चुकी है पीड़ित की उंगलियां
सोती रही पुलिस जागते रहे चोर तीन घरों में दी वारदात
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा लगातार (बीट) हल्का में तैनात दरोगा व सिपाहियों को आवश्यक निर्देश दे रखे हैं। कि वह रात्रि में गस्त करते रहे और गांव कस्बे में नजर बनाए रखें लेकिन कुछ ऐसे बीट के दरोगा व सिपाही है। जो क्षेत्र में जाकर रात्रि गश्त नहीं करते हैं। जिसको लेकर आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है। बताते चलें कि बीती एक ही रात गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों में किया हाथ साफ तो एक घर में किया चोरी का प्रयास । थाना इटियाथोक अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनीपुर के (मकदूम पुरवा) में अज्ञात चोरों ने उग्गर यादव के यहां रात्रि में चोरों ने टिल्लू पंप मोबाइल व दस हजार रुपए पर हाथ साफ किया तो दूसरी तरफ चोरों ने दुखी के यहां लाठी टॉर्च मोबाइल आदि सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने तीसरे घर हनीफ के यहां पड़ोसी की सीढ़ी लेकर पीछे का बयाला काटकर चोरी का प्रयास किया तो परिजन जग उठे तो चोर वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में कभी भी पुलिस गश्त नहीं करती है। जिसको लेकर चोरी की घटना होती रहती है। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के संज्ञान में पूरा मामला आने के बाद ऐसे लापरवाह दरोगा व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं इस चोरी की घटनाक्रम के बारे में थाना अध्यक्ष इटियाथोक अरुण कुमार द्विवेदी से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका शिवजी नंबर नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *