Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ब्लॉक संसाधन केंद्र पंडरी कृपाल व उसके अधीन विद्यालयों में चल रहा खेल

ब्लॉक संसाधन केंद्र पंडरी कृपाल व उसके अधीन विद्यालयों में चल रहा खेल

एडी बेसिक ने कहा मामला संज्ञान में है होगी कार्यवाही

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। योगीराज में अधिकारियों की मिलीभगत कहें या रहमदिली के चलते विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा बगैर अवकाश लिए ही बारी बारी विद्यालय व ब्लॉक संसाधन केंद्र से नदारद रहने का मामला प्रकाश में आया है।

शिक्षा क्षेत्र पंडरी कृपाल ब्लॉक संसाधन केंद्र में करीब साढ़े 11 बजे पहुंचने पर वहां कार्यरत कर्मचारी नरेंद्र रस्तोगी व सुनील तिवारी नदारद रहे। तत्पश्चात
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुभागपुर में करीब साढ़े 11 बजे पहुंचने पर वहां शिक्षण कार्य जारी रहा। करीब 12 बजे मॉडल स्कूल चोर सिहा पहुंचने पर वहां अध्यापक विनीता वर्मा सहित अन्य मौजूद रहीं। त्पश्चात करीब डेढ़ बजे कंपोजिट विद्यालय रमवापुर श्याम पहुंचने पर वहां की अध्यापिका आरती देवी व ज्योति अनुपस्थिति मिलीं। बताया तो यह भी जाता है कि यहां पर कार्यरत अध्या पिका सुनीता गुप्ता प्रतिदिन 10 से 11 बजे तक विद्यालय में आती है और मनमानी समय पर वापस लौट जाती हैं जिसकी पूर्ण जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद न जाने किस मोह पास वश कार्यवाही नही की जा रही है। करीब 02 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसई तिकरिया पहुंचने पर वहां कार्यरत 06 शिक्षकों में से मात्र 03 ही शिक्षक मौजूद मिले नदारद अन्य तीन शिक्षकों की जानकारी लेने पर प्रधानाध्यापक द्वारा सही जानकारी नही दिया जा सका जो जांच का विषय है। अगर चर्चा की मानें तो बी ई ओ यहां काफी दिनों से कार्यरत हैं जिससे उनका और शिक्षकों की मेल मिलाप इस कदर हो चुका है कि उनके द्वारा ना तो औचक निरीक्षण ही किया जाता और न ही कार्यवाही ही किया जा सकता है यदि खामियां दूर करना है तो उच्चाधिकारियों द्वारा उपरोक्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण करना शिक्षा हित में होगा। मामले की जानकारी देने पर एडी बेसिक विनय मोहन वन ने कहा कि पूर्व से ही मामला हमारे संज्ञान में हैं कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *