Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बीते 29 अगस्त को सीतापुर से प्रारंभ किसान नौजवान पटेल यात्रा 49 जिलों से होते हुए 31 अक्टूबर को प्रयागराज में सरदार बल्लभ पटेल के जयंती पर होगी समाप्त।

बीते 29 अगस्त को सीतापुर से प्रारंभ किसान नौजवान पटेल यात्रा 49 जिलों से होते हुए 31 अक्टूबर को प्रयागराज में सरदार बल्लभ पटेल के जयंती पर होगी समाप्त।

गोंडा। इस प्रकार से क्षण-19 को मद्देनजर रखते हुए रास्ते में जगह-जगह पर लोगों ने किया स्वागत क्योंकि इतनी महंगाई को लेकर के सभी पक्ष के लोग वर्तमान सरकार से बहुत ही है नाराज हर एक को नए-नए तरीके इस्तेमाल करके किस तरह से इस सरकार को प्राप्त किया जाए लोग अपने तरीके से हथकंडे अपना रहे सपा सरकार में इस प्रकार से इतनी महंगाई नहीं थी। बताते चलें कि मुख्यालय स्थित सरदार पटेल संस्थान में पहुँचने पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत पटेल समुदाय द्वारा किया गया। वही संस्थान के पदाधिकारियों ने माल्यर्पण किया।मुख्य ट्रस्टी ने सरदार पटेल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य ट्रस्टी को सपा की टोपी पहना कर प्रारम्भिक सदस्यता ग्रहण कराया। सपा सरकार में जिस प्राइमरी स्कूल की मान्यता 30000 में होती थी वही आज बीजेपी शासन में 300000 में हो रहे केवल महंगाई को बढ़ावा दिया जा रहा है व्यवसाय को नहीं आम आदमी अपना जीवन कैसे ज्ञापन करेगा। जबकि अखिल भारतीय कुर्मी महासभा व सरदार पटेल संस्थान द्वारा संस्थान के साथ 4 लाख पटेलों की सदस्यता लेने की जानकारी देने के साथ श्रीमती कमलेश निरंजन को सपा का मेहनौन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने सम्बंधित एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कांग्रेस और भाजपा के नीतियों और
किसान,मजदूर,छात्रों,अध्यापकों,पिछड़ों की उपेक्षा करने की बात कही,पटेल ने कहा अब हम सभी एक जुट होकर अबकी बार सपा की सरकार बनाने की हर कोशिश को अख्तियार करना है।
सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कटियार,पूर्व मंत्री व मुख्य सचेतक नरेंद्र कुमार वर्मा,प्रोफेसर सचान,जिलाध्यक्ष पप्पू यादव,पूर्व विधायक रमेश गौतम सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।
इससे पूर्व मुख्यालय स्थित मेरी गोल्ड लान में सदर से प्रत्यासी के संयोजन में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को श्री पटेल द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी और एक जनसभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सूरज सिंह ने सरदार पटेल संस्थान में सरदार पटेल की भव्य मूर्ति लगाने की घोषणा की। इस सभा को पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह तथा अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *