Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आयुक्त ने तहसील करनैलगंज में औचक पहुंचकर देखी सम्पूर्ण समाधान दिवस की हकीकत, सुनीं फरियादियों की शिकायतें

आयुक्त ने तहसील करनैलगंज में औचक पहुंचकर देखी सम्पूर्ण समाधान दिवस की हकीकत, सुनीं फरियादियों की शिकायतें

छेड़छाड़ के एक मामले में आयुक्त ने एएसपी से मांगी रिपोर्ट, एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

सुरेश कुमार तिवारी
गोंंडा। कहोबा चौकी आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव नेे मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद गोण्डा के  तहसील करनैलगंज पहुंचकर सम्पूर्ण समाधाान दिवस में की जा रही शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया तथा उपस्थित कुछ लोगों की शिकायतें भी सुनीं व उस पर तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। आयुक्त ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग व मास्क लगाए जाने सहित सभी प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मण्डल की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बंद कमरे में न करके खुले स्थान पर टेन्ट आदि लगवाकर किया जाय। उन्होंने कहा कि सरकारी व प्राइवेट भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाय। आयुक्त ने करनैलगंज सम्पूर्ण समाणान दिवस में आबादी, रास्ते आदि विवाद के मामले में लोगों की समस्या सुनते हुए उनका तत्काल गुणवत्तापूर्ण निसतारण किए जाने तथा जांच कार्यवाही से सम्बन्धित मामलों में दो दिन के भीतर मौके पर निरीक्षण कर कार्यवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छेड़छाड़ व परेशान करने के एक प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें आज ही शाम 06 बजे तक वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाय। समाधान दिवस में आयुक्त ने लोगों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों से विद्युत सब स्टेशनों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, एएसपी महेन्द्र कुमार, सीओ करनैलगंज, तहसीलदार करनैलगंज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *