Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

मोहम्मद इरफ़ान

गोंडा। खोड़ारे गोंडा सरकार द्वारा चलाई जा रही 102एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी क्रम में बीते दिन दिनांक 04.11.2022 को ब्लॉक छापिया अन्तर्गत ग्राम गुरगाव 26 रेखा देवी पत्नी विकाश अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर आशा कौशिल्या देवी ने एम्बुलेंस हेतु 102 कंट्रोल रूम पर फोन किया गया। जो यू पी 32 ई जी 0340 को केस मिलने के कुछ मिनटों बाद एम्बुलेंस उनके घर पहुंची पर घर से निकलने के कुछ मिनट पश्चात महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। जिसपर 102एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन EMT. ड्राइवर सुशील कुमार,अब्दुल कलाम को सड़क के किनारे खड़ा करा कर घर की महिला व के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी CHC छपिया अस्पताल गोंडा में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद महिला चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस सुशील कुमार इसकी सूचना 102/108 एम्बुलेंस के जिला प्रोग्राम मैनेजर संजय पाण्डेय व जिला प्रभारी श्याम सुन्दर को दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *