Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अलग-अलग गांव में एक महिला व एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

अलग-अलग गांव में एक महिला व एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर।।गोण्डा।। बीते दिवस थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में एक महिला व एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। मिली जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के गढ़वालीया ग्राम के मजरा खाटिकनपुरवा टेडिया गांव निवासी शिवपूजन सोनकर उर्फ नानबाबू की 32 वर्षीय पत्नी शारदा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतिका का पति रोजी रोटी के चक्कर में देहरादून मैं नौकरी कर रहा है। मृतिका के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। जो अपनी मां के लिपट कर रो रहे थे। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि मृतिका के देवर ने थाने के सीयूजी नंबर व डायल 112 पर घटना की सूचना दी। और उसने बताया कि मेरे घर पर रात में ही एक महिला की मौत हो गई है। और जिस का दाह संस्कार रात में ही कर देना चाहते हैं। लाक डाउन के कारण मृतिका के पति भी दाह संस्कार में नहीं पहुंच सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही अपने हमराही उप निरीक्षक विनय कुमार यादव व मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।किन परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है।दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव के मजरा करौंदा में एक 25 बर्षीय युवक ने शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में छत के कुंढे में गमझे के सहारे गले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि बीती रात करौंदा गांव निवासी राम कैलाश ने सूचना दी कि उसका भाई राम राम प्रताप (25) ने शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया और अन्दर जाकर छत के कुंढे में गमझे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है। घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक व अपने हमराही उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव व मय पुलिया बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों से घटना का कारण पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि मृतक नशें का आदी था। और मृतक के पास एक 6 माह का दुधमुंहा बच्चा भी है।पूरा परिवार एक साथ रह रहा था।और परिवार में कोई विवाद नहीं था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारण का पता लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *