Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत भेजा न्यायालय।*10लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार।

आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत भेजा न्यायालय।*10लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार।

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ, विनोद कुमार सिंह,
गोंडा। पुलिस ने 10 अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। मोतीगंज थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के बिक्री व निष्कर्षण पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए समस्त उपनिरीक्षकों को लगातार निगरानी व छापेमारी के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कहोवा चौकी प्रभारी मदन लाल गौतम अपने हमराही सिपाहियों के साथ लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर एक अभियान चला रहे हैं। चौकी प्रभारी मदन लाल गौतम हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार महिला आरक्षी सुनैना के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले थे की मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला खटिकन पुरवा मौजा कुदुरखी नहर पुलिया के पास एक महिला एक डिब्बे में अवैध कच्ची शराब लेकर बैठी है। अगर तत्काल मौके पर पहुंचा जाय तो वह मिल सकती है। चौकी प्रभारी मदनलाल गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही अपने हमराही सिपाहियों के साथ नहर पुलिया की तरफ चल दिए की देखा एक महिला हाथ से एक पिपिया पकड़े बैठी है। पुलिस को देखकर युक्ति महिला भगानी चाही लेकिन महिला आरक्षी के सहयोग से उसे पकड लिया गया। उसी डिब्बे की ढ़क्कन खोल कर सूंघ गया तो उसमें शराब की बु आ रही थी। उसे थाने ले आया गया उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोना देवी उर्फ राम वासी पत्नी विश्राम निवासी खटिकन पुरवा मौजा कुंदुरखी थाना मोतीगंज बताया। उक्त महिला के विरुद्ध अपराध संख्या 219/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम के साथ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *