Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 301 गौरा विधान सभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने हो रहे हैं तार तार

301 गौरा विधान सभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने हो रहे हैं तार तार

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट

शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के विद्यालय हुए जर्जर

ग्राम प्रधान की मिली भगत से सफाईकर्मी आये दिन रहते हैं गायब

विद्यालय में रसोईयां खाना बनाने नही बल्कि झाड़ू लगाने को आती हैं

बभनजोत गोण्डा:- जनपद गोण्डा के शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में विद्यालय की कमियां सुधारने का नाम नही ले रही। मामला ग्राम पंचायत कमालपुर का जहां सफाईकर्मी के तैनाती के बावजूद भी प्राथमिक विद्यालय कमालपुर के विद्यालय में प्रधानचार्य व रसोईयां झाड़ू लगाने को मजबूर हैं । दरअसल में सफाईकर्मी की तैनाती होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान की मिली भगत से आये दिन गांव व विद्यालय से सफाईकर्मी गायब रहते हैं लेकिन प्रधान की रजिस्टर में प्रतिदिन सफाईकर्मचारी उपस्थित रहते हैं ।सफाईकर्मचारी के विद्यालय में सफाई हेतु न आने के कारण शौचालयों में ताले लटकते रहते हैं जिसके वजह से बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रुकसाना जी ने बताया कि महीने में केवल एक या दो बार ही सफाई कर्मचारी विद्यालय पर आते हैं।
क्या कहते हैं कमालपुर के ग्राम प्रधान
कमालपुर के ग्राम प्रधान से जब सफाईकर्मी के न आने के विषय मे फ़ोन के माध्यम से वार्तालाप की गई तो ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि सफाई कर्मचारी नही आते तो कोई मुझे सूचित क्यों नही करता ।तथा ग्राम प्रधान ने कहा कि मेरे यहाँ सफाईकर्मचारी रोज आता है इस वजह से यहां सफाई कर्मी की प्रतिदिन हजारी लगाई जाती है।सफाईकर्मी की लाफ़रवाहि को लेकर जब विकास खंड अधिकारी बभनजोत से फोन के माध्यम से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी यदि सफ़ाई कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जर्जर पड़े स्कूल पर क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा व उच्च अधिकारियों की क्यों नही पड़ रही नजर
घर वाले अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में पढ़ाई करने हेतु भेज तो देते है लेकिन वापस घर आने की कोई उम्मीद नही रखते । विद्यालय की छत व दीवारे जर्जर हो जाने के कारण ये छते कभी भी गिर सकती हैं लेकिन कई शिकायतो के बावजूद भी इस पर उच्च अधिकारियों की नही पैड रही नजर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *