Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन पाकर खिले महिलाओं के चेहरे

फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन पाकर खिले महिलाओं के चेहरे

वारसी गैस सर्विस ने 500 गरीब महिलाओं को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन
गोण्डा। आग की लपटों से उठते धुएं से गरीब महिलाओं को निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जारी उज्जवला गैस योजना के तहत वजीरगंज कस्बा स्थित वारसी गैस सर्विस द्वारा क्षेत्र के अंतोदय व अनुसूचित वर्ग के गरीब महिलाओं को 500 फ्री एलपीजी कनेक्शन अंतर्गत गैस सिलेंडर, रेगुलेटर,पाइप व चूल्हा का वितरण किया गया, जिसे पाकर गरीब लाचार महिलाओं के चेहरों पर खुशियों के कमल खिल उठे। अवगत हो कि केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना अंतर्गत दिनांक 1मई सन 2016 से गरीब महिलाओं को फ्री एलपीजी कनेक्शन देने का हुक्मनामा जारी किया गया था, जिसे लेकर गरीब लाचार महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत ये सुविधाएं प्रदान की जा रही है इसी क्रम मे वजीरगंज कस्बे के वारसी गैस सर्विस के मालिक मो0 रिजवान द्वारा क्षेत्र के अंतोदय व अनुसूचित वर्ग के गरीब महिलाओं मे 500 फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण करवाया गया, बताते चलें कि उक्त गैस कनेक्शन का वितरण प्राथमिक विद्यालय भगोहर सेकंड के की अध्यापिका अर्चना तिवारी के हाथों करवाया गया। इस मौके पर गिरधारी पुरवा निवासी विकलांग सादिक अली से जब 70 वर्षीय माँ सुब्रातन को मिले फ्री गैस कनेक्शन के बारे मे सवाल पूछते हुए यह कहा गया कि गैस कनेक्शन पाकर आप लोग कैसा महसूस कर रहे हैं, तो छलकती आँखों से सादिक ने कहा कि साहब खाना बनाने को लेकर मेरी माँ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, मगर हम सरकार के साथ साथ वारसी गैस के मालिक मो रिजवान व सोनू खान जी का शुक्रगुजार हैं जिन्होंने मेरी माँ को धुएं से निजात दिलाया। इसी तरह स्वर्गवासी पति के बाद मेहनत मजदूरी करके अपने परिजनो का पेट पालने वाली कोयला देवी 50 वर्ष को जब ये कनेक्शन मिला तो उसजे चेहरे की रंगत बदल गयी और खुशियों का ठिकाना न रहा। इस प्रकार 500 फ्री कनेक्शन किये गए, जिस मौके पर ग्राम प्रधान बंधवा लाल बाबू वर्मा, ग्राम प्रधान धनेश्वर पुर सफर अली, ग्राम प्रधान बिरहमतपुर जावेद अहमद, आदि के साथ साथ रिजवान अली, सोनू खान, शफीक,निजाम, इरफान, सोनू सिंह, नसीम, सतीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *