Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लगवा दिया फर्जी विद्दुत कनेक्शन पूछने पर दी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग

लगवा दिया फर्जी विद्दुत कनेक्शन पूछने पर दी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग

माेहम्मद मैनुद्दीन खान

गोंडा  :- मामला थाना खोड़ारे क्षेत्र के ग्राम रेड़वरिया से जुड़ा है जहां रेड़वरिया निवासी तुलसी राम पुत्र प्रभू ने थाने पर दिये गये तहरीर में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग व फर्जी विद्दुत कनेक्शन देने का आरोप संविदा कर्मी सन्तोष पाठक उर्फ राजू पंडित पुत्र ब्रह्मचारी पाठक पर लगाया है। उपकेन्द्र घारीघाट जनपद गोंडा में तैनातसंविदा कर्मी संतोष पाठक उर्फ राजू पंडित के द्रारा
उपभोक्ता के फर्जी आई डी पर बिना उपभोक्ता के जानकारी में फर्जी तरीके से विधुत मीटर लगा कर कनेक्शन दे दिया गया है। तुलसी राम ने बताया कि कहा है कि वह गांव से बाहर कमाने खाने के लिये गया था जब वह घर पर आया तो देखा कि घर पर विद्दुत कनेक्शन चल रहा है और मीटर भी लगा हुआ है बिना किसी आइडी के व बिना किसी हस्ताक्षर के आखिर कनेक्शन कैसे हो गया है।  यह पूछने तुलसीराम जब संविदा कर्मी सन्तोष पाठक के पास गया तो कुछ बताने के बजाय भद्दी भद्दी गालियां दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके भगा दिया। क्या यही है विद्दुत विभाग असली चेहरा लोगों से फर्जी कनेक्शन देकर पैसा वसूल कर रहा है। वहीं थाने पर तहरीर भी दी गयी है । क्या कहते अधिकारी इस मामले की हकीकत व आला अधिकारियों से जब सम्पर्क बनाने की कोशिश की गयी तो SDO मनकापुर का फोन नही उठा जो विद्दुत विभाग की लापरवाहियों में से एक और जब घारीघाट जे ई से सम्पर्क बनाने की कोशिश किया गया तो फोन लगना तो दूर नंबर ही बन्द मिला।  वहीं इसी मामले को थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है जैसे ही कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *