Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोविड-19 ड्यूटी में बेसिक शिक्षा विभाग भी मुस्तैदी से जुटा , स्टेशन पर श्रमिकों का विवरण दर्ज कर रहे हैं शिक्षक

कोविड-19 ड्यूटी में बेसिक शिक्षा विभाग भी मुस्तैदी से जुटा , स्टेशन पर श्रमिकों का विवरण दर्ज कर रहे हैं शिक्षक

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। कोरोना आपदा में बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों का विवरण जुटाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा गोंडा रेलवे स्टेशन पर अविस्मरणीय योगदान दिया जा रहा है । रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे अटेवा जिला अध्यक्ष अमर यादव ने कहा की यह श्रमिक ही हमारे राष्ट्र निर्माता हैं और इनकी सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य है। इस वैश्विक महामारी में हम शिक्षकों को जो जिम्मेदारियां दी जा रही हैं उनका पूर्णरूपेण निर्वाहन किया जा रहा है। ब्लाक व्यायाम शिक्षक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कटरा बाजार इकाई के मंत्री संजय कुमार ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 20 – 20 शिक्षकों का 4 समूह बनाकर ड्यूटी की जा रही है और बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों का डाटा इकठ्ठा कर उनके जिलों को निर्धारित बसों में भेजा जा रहा है जिसकी संपूर्ण निगरानी स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के बीच उपस्थित रहकर इस महत्वपूर्ण कार्य का निष्पादन करवाया जा रहा है । शिक्षकों द्वारा इस ग्रीष्मावकाश में भी विभाग द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। आपदा की घड़ी में शिक्षक समाज भी महामारी मे मिले कार्य को संपादित कर रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है। शिक्षक शिवकुमार सिंह, अजय कुमार पांडे, नरेंद्र विश्वकर्मा ,बृजेश कुमार मिश्रा आशीष द्विवेदी इफ्तिखार अहमद, सुरेश कुमार ,राकेश कुमार वर्मा , अंजनी कुमार पांडे, विनीत पांडे, योगेंद्र प्रताप मिश्रा, जनार्दन कुशवाहा ,काली प्रसाद मिश्रा सहित अन्य के द्वारा निरन्तर स्टेशन पर ड्यूटी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *