Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > झाड़ू लगाकर डीएम व सीडीओ ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 का किया शुभारम्भ

झाड़ू लगाकर डीएम व सीडीओ ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 का किया शुभारम्भ

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट गोण्डा:- डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने 01 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुर बैरिया से किया। डीएम ने सीडीओ के साथ विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर व पौधरोपण कर गांव में स्वच्छता अभियान मेे जन-जन के जुड़ने की अपील की।
गौरतलब है कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक भारत सरकार द्वारा पूरे भारतवर्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के तहत गांवों में टीम द्वारा स्वच्छ्ता का सर्वे किया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। डीएम ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए का कि गंदगी तमाम रोगों की जड़ है ओर एक सर्वे के अनुसार देश का प्रत्येक परिवार गंदगी जनित बीमारियों पर बीस से पच्चीस हजार रूपए इलाज के लिए खर्च करता है। इसलिए गांव से, हर घर से, आस-पास से हम सबको मिलगकर गन्दगी को दूर भगाना है। उन्होने गांवों के तमाम उदाहरणों से गन्दगी के बारे ओर एसके नुकसान के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया तथा उनसे संकल्प दिलवाया कि वे सब स्वच्छता अभियान में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगें। सीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि हम सबको ट्वायलेट फस्र्ट का संकल्प लेकर गांव में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना है। उनके द्वारा स्वच्छता पर विस्तार से ग्रामीणों को जानकारियां दी गईं। डीएम ने वहीं पर मौजूद ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव के लगभग 350 परिवारों के सापेक्ष प्रत्येक परिवार से एक एक पौधा रोपित कराएं। इसके लिए पौधे की व्यवस्था जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रेयस्कर सिंह गौरव, एडीओ पंचायत पण्डरीकृपाल, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *