Home > पूर्वी उ०प्र० > धूमधाम से मनाई गई रामनवमी एवं निकाली गई शोभायात्रा

धूमधाम से मनाई गई रामनवमी एवं निकाली गई शोभायात्रा

प्रयागराज ब्यूरो | आज नवरात्रि के आखिरी दिन देवी मंदिरों में दर्शन पूजन एवं हवन आज किया गया। लोगों में देवी दर्शन पर विशेष जोर रहा। रामनवमी होने के कारण कुछ संस्थाओं ने हिंदू संगठनों ने भगवान श्री राम के जन्मोत्सव से संबंधित विशाल शोभायात्रा का आयोजन कराया। भरद्वाज पुरम मंडल के अंतर्गत आने वाला दारागंज क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए स्थानीय विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई, स्थानीय सभासद भारतीय जनता पार्टी एवं विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता गण एवं कार्यकर्ता भारी से भारी संख्या में उपस्थित हुए शोभा यात्रा का आयोजन श्री प्रकाश चंद्र एवं श्री सुभाष चंद वैश्य के नेतृत्व में किया गया शोभा यात्रा पूरे दारागंज में निकाली गई जिसमें भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी आज की झांकियां निकाली गई स्थानीय जनता ने सभी देवताओं का पूजन किया एवं आशीर्वाद ग्रहण किया तदुपरांत प्रसाद का वितरण किया गया लगभग रात्रि 9:00 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि विगत कई वर्षो की भांति यह शोभायात्रा प्रति वर्ष रामनवमी पर निकाली जाती है जिसमें स्थानीय जनता का पूरा सहयोग रहता है प्रशासन भी अपना कार्य मुस्तैदी के साथ करता है लोगों ने बताया कि इस बार की शोभा यात्रा सबसे बढ़िया तरीके से निकाली गई ऐसी शोभा यात्रा विगत कई वर्षों से देखने को नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *