Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में दस सूत्री ज्ञापन दिया

शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में दस सूत्री ज्ञापन दिया

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (पूर्व माध्यमिक )की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरन सिंह के नेतृत्‍व में आज दिनांक 21/12/2019 दिन शनिवार को जिला व ब्लाक संगठन के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में दस सूत्री ज्ञापन दिया जिसमें-
1) छात्र -छात्राओं हेतु उच्च माप के स्वेटर के आपूर्ति की मॉग की|
2) मॉनव संपदा के पोर्टल पर शिक्षकों के त्रुटिपूर्ण डेटा प्रविष्टि को सही कराने की मॉग |
3) अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पदस्थापन की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण कराने की मॉग |
4) पद के सापेक्ष पदोन्नति की मॉग|
5) आगामी अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण व TET को देखते हुए शिक्षकों के मूल अभिलेख की वापसी|
6) 2004 से पूर्व नियुक्त अध्यापकों के GPF खातों को अपडेट कराने की मॉग |
7)जिन शिक्षकों के प्रमॉणपत्र सत्यापित हो चुके हैं उनके अवशेष वेतन की मॉग |
8) ड्रेस की द्वितीय किस्त एस एम सी खातों में शीघ्र भुगतान |
9)शिक्षको को परिचय पत्र शीघ्र जारी किया जाय |
10 ) जिन ब्लाकों मे शिक्षकों से शिक्षणेत्तर कार्य लिए जा रहे हैं उसे तुरन्त बंद किया जाय|
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ. विजय प्रकाश त्रिपाठी, अनिल सिंह, सुधाकर मिश्रा, कवीन्द्र मिश्रा, अमित सिंह, हरिप्रसाद वर्मा, उमेश श्रीवास्तव,ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, धनंजय प्रताप आदि उपस्थित रहे|

गौरव श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (पूर्व माध्यमिक )गोण्डा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *