Home > पूर्वी उ०प्र० > दर्जनों मावेशीयों को ट्रक समेत पुलिस ने पकड़ा

दर्जनों मावेशीयों को ट्रक समेत पुलिस ने पकड़ा

वध के लिए जा रहे ट्रक में लदे दो दर्जन बैल बरामद
ट्रक में असलहों से लैस थे आधा दर्जन पशु तस्कर, ट्रक छोड़कर भागे
रिपोर्ट–विवेक जायसवाल
बैरिया (बलिया) एनएच 31 के यूपी- बिहार सीमा पर मांझी घाट में स्थित जयप्रभा सेतु से मंगलवार की देर शाम दो दर्जन बैलों को बैरिया पुलिस ने उस समय पकड़ लिया, जब उक्त बैलों को एक ट्रक पर लाद कर बिहार के रास्ते बंगाल के एक वधशाला में भेजा जा रहा था।
मांझी बिहार सीमा पिछले 24 घंटो से नो एंट्री के कारण जयप्रभा सेतु पर ट्रकों की लंबी कतार लगी थी। इसी में उक्त बैलों को ले जा रहे ट्रक (यूपी 60 टी 7076) भी फंस गया था , तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके तत्काल बाद एसपी आफिस से भी वायरलेस द्वारा सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।पुलिस ने घेराबंदी करके उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई । ट्रक से सभी बैल उतारे गए, जिसमे एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया था।दूसरी तरफ प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ट्रक में आधा दर्जन पशु तस्कर थे, जो असलहों से लैस थे और उन्होंने पुलिस से मुजाहिमत करना चाहा किंतु पुलिस को भारी पड़ता देख मौके पर ट्रक छोड़कर हवा में असलहे लहराते हुए बिहार के तरफ भाग गए। हांलाकि पुलिस मुजाहिमत की घटना से इंकार कर रही है।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस बाबत कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस द्वारा ट्रक पकड़े जाने की 12 घंटे बाद भी इस बावत मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर लोगों में तरह-तरह के चर्चा है। प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि जयप्रभा सेतु पशु तस्करों से लेकर गांजा व अवैध शराब तस्करों के लिए महफूज मार्ग बन गया है, जहां से अपने गैर कानूनी कार्यों का अंजाम दे रहे हैं। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार यादव से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है।
आधा दर्जन गायें बरामद, दो पिकअप चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चांद दियर पुलिस ने दो पिकअप पर लादकर आधा दर्जन गायों को बिहार ले जाते समय पुलिस चौकी के निकट से बुधवार को कब्जे में ले लिया और बैरिया थाने ले आई। दोनों पिकअप के चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौकी इंचार्ज मायापति पांडेय ने बताया कि पिकअप चालक शैलेंद्र यादव निवासी बाखोदीपुर थाना जहानगंज जिला आजमगढ़ पिकअप नंबर यूपी 50 टी 2370 पर तीन गाय लादकर बिहार ले जा रहा था, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। वहीं पिकअप नंबर यूपी 50 बीटी 8101 पर शुभम सिंह ग्राम महुआ, थाना जहानगंज आजमग़ढ़ भी तीन गाय लादकर बिहार ले जा रहा था। दोनों चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक सभी बरामद गायें बैरिया थाने में ही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *