Home > पूर्वी उ०प्र० > कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन–रिपोर्टर संदीप

कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन–रिपोर्टर संदीप

 

बलरामपुर । जिलाधिकारी न्यायिक महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर्स दिवस का हुआ आयोजन हुआ । इस दिवस में उपस्थित पेंशनर्स ने पुनरीछिथ पेंशन,पेंशन एरियर, जीवन बीमा न मिलना, आदि की समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। पूर्व चिकित्साधिकारी ने पेंशनरों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनको वर्ष में एक बार ट्रेजरी आकर जीवित प्रमाण पत्र देना पड़ता है। जबकि कई पेंशनर्स यंहा तक नही आ पाते, इसलिये सरकार को इस पर क़दम उठाने चाहिए। विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए दिए जाने वाले कैशलेस कार्ड की समस्या से भी ट्रेजरी अफसर को अवगत कराया।

प्रभारी कोषाधिकारी राजीव कनोजिया ने बताया कि सरकार द्वारा बायोमैट्रिक वयवस्था लागू कर दी है जिसमें पेंशनर को एक बार ट्रेजरी में आकर फिंगर प्रिंट देना पड़ेगा।इसके उपरांत पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर सकता है उनको जीवन प्रमाण पत्र देने के लिये ट्रेजरी आने की कोई आवश्यकता नही रहेगी।साथ मे कहा कि ट्रेजरी स्तर पर पेंशन का तुरन्त निस्तारण किया जाता है लेकिन कई बार संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही करने में विलंब किया जाता है।इन्ही सब के लिये पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाता है।अपर जिलाधिकारी ने कहा पेंशनर्स की किसी भी प्रकार की पेंशन संबंधी समस्या का तुरन्त निराकरण किया जाए।
पेंशन दिवस में कुल पेंशन संबंधी 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसका निस्तारण तुरन्त किये जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारि ने संबंधित विभाग के प्रमुखों को दिया ।
पेंशनर्स दिवस में प्रभारी कोषाधिकारी राजीव कनोजिया, बेसिक विभाग के वित्त एवं लेखधिकारी अश्वनी कुमार जायसवाल,ट्रेजरी लेखाकार हरिराम वर्ना,दिनेश कुमार यादव मनीष जायसवाल व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित पेंशनर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *