Home > पूर्वी उ०प्र० > भाजपा के लिए सत्ता सेवा का साधन है-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

भाजपा के लिए सत्ता सेवा का साधन है-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

रिपोर्टर संतोष गुप्ता

बलरामपुर। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर थारू विकास दीन दयाल उपाध्याय शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया,इस अवसर पर डिप्टी सीएम के द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया ,माल्यर्पण करते समय विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भी मौजूद रहे,इस अवसर पर थारू जनजाति के छात्रों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बलरामपुर की धरती दीनदयाल उपाध्याय,नानाजी देशमुख,व अटल जी की कर्मस्थली रही है और इन सभी को मैं नमन करता हूँ।डिप्टी सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप जी का नाम लेते ही स्वाभिमान क्या होता है इसका पता चलता है,महाराणा प्रताप जी के लड़ाई में थारू जनजाति के लोग कंधे से कंधा मिलाकर मुगलो का सामना किया व मुगलो को चुनोती दी,जिसके लिए थारू जनजाति को शत शत नमन है।
माननीय डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपार जनसमर्थन के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि बीजेपी के लिए सत्ता सेवा का साधन है।सरकार वंचित व गरीबो के लिए लगातार कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि जनता को जाति, धर्म, आदि में बाटकर सत्ता प्राप्त करने वाले दिन चले गए,लोकसभा चुनाव ने दिखा दिया,जो विकास और राष्ट्र सुरक्षा की बात करेगा उसी को जीत मिलेगी,डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में योगी सरकार का 2 वर्षो का कार्यकाल पिछली सरकारों के 15 साल के बराबर है।उन्होंने कहा कि समस्त विकास कार्यो से सम्बंधित अधिकारी सरकार के विकास कार्यो में सहयोग करे लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नही जाएगा,जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ सुना जाय व निपटारा किया जाय।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा मतगड़ना दिवस पर हुए लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच चल रही है।
सह भोज में भी डिप्टी सीएम सम्मलित हुए।कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के तमाम अधिकारी अपने विभागों की फाइलों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा,विधायक बलरामपुर पलटू राम,विधायक तुलसीपुर,विधायक गैसड़ी शैलेन्द्र कुमार सिंह शैलू, विधायक उतरौला,विधायक तरबगंज,बलरामपुरबीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश,अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला व प्रशासन व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *