Home > पूर्वी उ०प्र० > एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाला पकड़ा गया

एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाला पकड़ा गया

बस्ती। एटीएम पर कार्ड बदलकर रुपये निकाल लेने वाला एक जालसाज कंपनी के दो कर्मियों की सतर्कता के चलते पकड़ लिया गया। पकड़े गए जालसाज के पास से विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड व नकदी मिली। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस कर्मी युवक को थाने ले गए, जहां पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, छावनी कस्बे में रेखा नाम की एक महिला दोपहर एटीएम से रकम निकालने गई थी। इसी बीच पहुंचे युवक ने बातों में उलझाकर उसका कार्ड बदल लिया। जब तक वह समझ पाती युवक मौके से ओझल हो गया। इसकी जानकारी वह बैंक की शाखा में देने पहुंची तो पता चला कि उसके खाते से जालसाज ने एटीएम कार्ड के जरिये पांच हजार रुपये निकाल लिए। ट्रेस करने पर रकम निकाले गए एटीएम पर जांच के लिए निगरानी करने वाले निजी कंपनी के दो तकनीकी कर्मी संदीप व राम लखन फुटेज देखने गए तो एक युवक गमछा लिए कैमरे में दिखा। कर्मियों ने बुद्धिमत्ता व सजगता दिखाते हुए संदिग्ध युवक की तलाश करते हुए कस्बे के गांधी नगर वार्ड में लगे एटीएम के पास निगरानी करने पहुंचे। संयोग से उस समय वही युवक मिल गया। शक के आधार पर दोनों कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की तो वह सकपका गया। इतने में आसपास के लोग जुट गए। पकड़े गए जालसाज की तलाशी लेने पर उसके पास से कई बैंकों के 20 एटीएम कार्ड व नकद रुपये मिले। पकड़े गए युवक के बारे में पता चला है कि वह कई बार जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *