Home > पूर्वी उ०प्र० > सरकार का पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कोई नियंत्रण नहीं है- डॉ एस0 पी0 यादव

सरकार का पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कोई नियंत्रण नहीं है- डॉ एस0 पी0 यादव

इकबाल खान
बलरामपुर। वीर विनय चौराहा से हरिहरगंज तक हजारों साइकिल यात्रीयों ने भाजपा के प्रदेश और केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भ्रष्टाचार महंगाई और उत्पीड़न के खिलाफ सपा के कार्यकर्ताओं ने साइकिल चला कर जंन जागरण किया । सपा सरकार द्वारा किए गये जनहित के कार्यो राष्ट्रीय अध्यक्ष मननीय अखिलेश यादव  एंव संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव के मुख्य मंत्रीत्यव काल के जनहित कार्यो का प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर डॉ एस0 पी0 यादव ने कहा केंद्र कि मोदी सरकार को सभी मुद्दों पर विफल बताया । उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है उसी के बाद से लगातार महंगाई आसमान छूती जा रही है ।सरकार का पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कोई नियंत्रण नहीं है । नोटबंदी तथा जीएसटी ने आम आदमी तथा व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है। किसानों के उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों पर सरकार ने जीएसटी लगा दी है । कृषी यंत्रों के दाम आसमान छू रहे हैं । इस सरकार में कोई वर्ग ऐसा नहीं है जिसके ऊपर महंगाई की मार ना हुआ हो । हां भाजपा के कुछ लोग ऐसे हैं जो मालामाल हो रहे हैं । उन्हें भले ही महंगाई का असर दिखाई नहीं दे रहा है । उन्होंने योगी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार यूपी में बनी है गुंडाराज चल रहा है।  कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । एक तरह से कहा जाए तो योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है । अपराधी बेलगाम हो चुके हैं तथा योगी सरकार का अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं रहा । उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव 2019 में जनता उनके हर हिसाब का जवाब दे। इस साइकिल यात्रा में पूर्व राज्यमंत्री डा एस पी यादव, जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ पटेल, प्रदेश सचिव राशिद अलवी ,पूर्व विधायक जगराम पासवान ,पूर्व विधायक अनवर महमूद ,युवजनसभा जिला अध्यक्ष राकेश यादव ,जिला महासचिव इकबाल जाबेद फलावर ,विधानसभा अध्यक्ष काजी नुरुलहुदा हुदा, विधानसभा अध्यक्ष सफीउल्ला खाँ, जिला मीडिया प्रभारी बहलोल नियाजी, कोषा अध्यक्ष आर के गुप्ता, महिला सभा जिला अध्यक्ष शबाना खानम, ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद नियाजी, ब्लाक प्रमुख शब्बू खां, जिला पंचायत भानू तिवारी,जिला पंचायत सस्दय तोप सिंह, गन्ना विकास परिसद अध्यक्ष मनराज सिंह, निरज शुक्ला, नगर अध्यक्ष सैयद इंजिनीयर, जिला सचिव कृष्ण जन्द पासवान, चर्तुभूजी यादव, जिला अध्यक्ष शानू खान, पवन कुमार कैराती, गुलाम,मो रहमानी, सलमान जमसेद , युवा नेता ऐजाज मलिक ,सिराजुद्दीन खां उर्फ पप्पू खां, शाकिब महमूद, महेंद्र यादव, अरविन्द चौधरी, विक्की वर्मा, रोहित पाल, मोनू सिह, लल्ला यादव, बाबू मिस्रा,पप्पू मिस्रा, अमरेश सिंह, शिवा नन्द मिस्रा, बाबू राम यादव, दिनेश सिंह, राजू चौधरी, सूनील वर्मा, श्रवण कैराती,तरुण वर्मा, राम कुमार यादव, दिनेश यादव,शैलेद्र यादव, जग्गा भाई, बब्लू यादव, धुरुप चौधरी, लालमन यादव, प्रमोद कुमार पासवान, आदि हजारों कार्यकर्ताओं ने जंन मानस से जुड़ कर सदेंश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *