Home > पूर्वी उ०प्र० > सदर विधायक ने 12 नई 108 एम्बंलेंस को फीता काटकर क्षेत्र में किया रवाना

सदर विधायक ने 12 नई 108 एम्बंलेंस को फीता काटकर क्षेत्र में किया रवाना

सवांददाता संदीप सक्सेना
बलरामपुर। जिले में बड़े पैमाने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एम्बुलेंस का महत्वपूर्ण योगदान है। कोई भी व्यक्ति जिले में 102 या 108 टोल फ्री नम्बर डायल कर इस सेवा का लाभ ले सकता है। सिर्फ यही नही गम्भीर स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा (एएलएस) का लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति उच्च अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है, ये सेवा भी पूरी तरह से निःशुल्क है। यह बातें सदर विधायक पल्टूराम ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से 108 एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होने बताया कि प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य के मामले में अति पिछड़े जिले बलरामपुर में बेहतर सुविधा देकर के आम जनमानस के जनजीवन को बचाने का काम करेंगे। उसी क्रम में 12 नई एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया गया है जिससे अतिशीघ्र मरीजों के पास या दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस पहुंचकर तत्काल उनको नजदीकी अस्पताल में पहुंचाकर उनके जन जीवन को बचा सके। उन्होने बताया कि आपातकाल सेवा के जिए 108 एंबुलेंस सेवा, गर्भवती महिलाओं व एक साल तक के बीमार शिशुओं के लिए 102 एंबुलेंस सेवा और गंभीर मरीजों को उच्च चिकित्सालय में उपचार उपलब्ध कराने मंे एएलएस एंबुलेंस सेवा का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा के तहत जिले मे 16 एंबुलेंस पहले से ही संचालित हो रही हैं, 12 नयी एंबुलेंस के आने से इनकी संख्या बढ़ कर 28 पहुँच गयी है। अब कम समय में 108 एम्बुलेंस आपातकालीन मौकों पर जरूरत मंदों की तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी। एंबुलेंस के प्रशिक्षित कर्मचारी (ईएमटी) पीड़ित व्यक्ति को तत्काल जरूरी प्राथमिक उपचार देने के साथ ही नजदीकी सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराएंगे। अब जिले में कुल 102 एम्बुलेंस 22, 108 एम्बुलेंस 28 और 2 एएलएस एम्बुलेंस सेवाएं संचालित की जा रही हैं।जिला समन्वयक ईएमई नंद किशोर श्रीवास्तव नें बताया कि जिले में जनवरी 2013 से दिसम्बर 2018 के बीच कुल 1,55,000 लोग आपातकालीन मौकों पर 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा चुकें हैं। इसमें सड़क दुर्घटना के 69,750, हार्ट पेशेंट 15,000 व अन्य बीमारियों के 45,875 मामले प्रमुख हैं। इसके अलावा 19,375 डिलवरी के लिए भी काॅल दर्ज की गई है। कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डा. कमाल अशरफ, डा जयंत कुमार, डीपीएम शिवेन्द्र मणि, अरविंद मिश्रा, पीएमएमवीवाई डीपीसी विनोद त्रिपाठी, योगेन्द्र कुमार, रवि भूषण पाण्डेय, बृजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे। नगर कोतवाली सहित 12 स्थानों पर हुई 108 की तैनाती-जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय, एमआईके महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेईया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर विश्राम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरा बाजार, शहर कोतवाली बलरामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसई पर 108 एम्बुलेंस की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *