Home > पूर्वी उ०प्र० > माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अर्पित किया ब्रह्मलीन महेंद्र नाथ जी महाराज जी की 19वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन-

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अर्पित किया ब्रह्मलीन महेंद्र नाथ जी महाराज जी की 19वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन-

बलरामपुर। महंत महेंद्र नाथ जी महाराज जी की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संत सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि संत अपना समस्त जीवन लोक कल्याण हेतु समर्पित कर देते है। भारतवर्ष में सनातन हिंदू धर्म में लोक कल्याण की भावना को विशेष महत्व दिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धर्म का उद्देश्य लोक कल्याण व सर्वे भवन्तु सुखनः सर्वे संतु निरामयः होता है।ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ जी ने अपना समस्त जीवन लोगों की सेवा व लोक कल्याण में समर्पित कर दिया। ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ जी ने लोक कल्याण को मंदिर से जोड़ा, उनके द्वारा मंदिर के माध्यम से लोगों को गौसेवा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । उन्होंने मंदिर को शिक्षा का स्थान बनाने की पहल करते हुए मंदिर में छात्रों हेतु छात्रावास का निर्माण करवाया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम सबको अपने संतों के आदर्शों, मूल्यों व उनके द्वारा गये दिखाए रास्ते का अनुकरण करते हुए लोक कल्याण की दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमें अपनी परंपरा को भूलना नहीं चाहिए। हमें अपनी परंपरा का अनुसरण करते हुए समाज में यश, कीर्ति प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के प्रभारी मंत्री चेतन चैहान, अयोध्या दिगंबर अखाड़े के महन्त श्री सुरेशदास, कथा वाचक बालक नाथ जी महाराज, शक्तिपीठ देवीपाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी जी, महंत रामविलास नाथ जी ,विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक गैसड़ी शैलेंद्र सिंह शैलू, विधायक डुमरियागंज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *