Home > पूर्वी उ०प्र० > गर्भवती महिलाओं को पोषण दिये जाने हेतु चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाः कैलाशनाथ शुक्ल

गर्भवती महिलाओं को पोषण दिये जाने हेतु चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाः कैलाशनाथ शुक्ल

  1. बलरामपुर । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले में ‘‘मातृ वंदना सप्ताह’’ का शुभारम्भ किया गया। तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने हर्रैया सतघरवा ब्लाक में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही जिले के तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा और गैण्डास बुजुर्ग में भी 8 दिसम्बर तक चलने वाले माaतृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।
    हर्रैया सतघरवा ब्लाक में कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि सरकार की इस माहत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहली बार मां बनने वाली महिलाएं जरूर उठाएं। गर्भवती महिलाओं को पोषण दिये जाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है। जिसमें पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को 5000 रूपये की धनराशि दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त में 1000 रूपये, प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर, गर्भवास्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप् में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. प्रणव पाण्डेय ने कहा इस योजना से महिलाओं को समय से उचित पोषण तो मिलेगा ही साथ ही कुपोषण के कारण शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि विशेष सप्ताह में विभिन्न आयोजनों व गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों तक पहुंचे इसके लिए आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। उन्होंने बताया कि केवल सरकारी कर्मचारी महिला को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसमे आवेदन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है। जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमएमवीवाई पुनीत त्रिपाठी ने बताया कि पीएमएमवीवाई में देवी पाटन मंडल में जिले का पहला व प्रदेश में आठवां स्थान है। इस बार ‘‘एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की ओर-सुरक्षित जननी, विकसित धारिणी’’ थीम पर सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के तहत पहले दिन 120 पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। माह दिसंबर तक 30,157 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसमें 29,475 महिलाओं को लाभ मिल चुका है। लक्ष्य से अधिक काम करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर बलरामपुर शहर, बलरामपुर ग्रामीण व शिवपुरा ब्लाक टाप थ्री में शामिल है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट आफिस की पासबुक, शिशु का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाएं अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर सकती हैं। योजना का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बीसीपीएम जीतेन्द्र कुमार, योगेश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसी तरह तुलसीपुर में देवी पाटन शक्तिपीठ महंत मिथलेशनाथ योगी, गैसड़ी में सीएचसी अधीक्षक वीरेन्द्र आर्या, पचपेड़वा में सीएचसी अधीक्षक मिथलेश कुमार व गैंडास बुजुर्ग में विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार वर्मा ने मातृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *