Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर > आबकारी टीम व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल व मदिरा की दुकानों का हुआ औचक निरीक्षण।

आबकारी टीम व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल व मदिरा की दुकानों का हुआ औचक निरीक्षण।

सवांददाता बलरामपुर। जनपद बाराबंकी में हुये विषाक्त काण्ड को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अबकारी एवं औषधि निरीक्षक की सयुक्त टीम द्वारा जनपद बलरामपुर में स्थित कुल 6 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेडिकल स्टोरो पर एल्कोहल औषधि के भण्डार और बिक्री के लिये दुकानों के मालिकों व मौजूद विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान तहसील उतरौला में कपिल मेडिकल हाल, सनी मेडिकल स्टोर, गुप्ता मेडिकल स्टोर तथा सदर बलरामपुर में जयसवाल मेडिकल स्टोर, पाल मेडिकल स्टोर, अमन मेडिकल स्टोर निकट सयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया गया। साथ ही देशी व विदेशी शराब दुकान रेहरा बाजार, तथा बियर दुकान रेहरा बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेताओ को किसी प्रकार की अनियमियता न करने व अनियमित्ता मिलने पर विधिक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गयी। इस दौरान अबकारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं औषधि निरीक्षक बलरामपुर ओम प्रकाश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *