Home > पूर्वी उ०प्र० > हनुमान मंदिर के प्रागण में अमर शहीद हरिन्द्र यादव के तृतीय पुण्यतिथि पर विराट दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया गया

हनुमान मंदिर के प्रागण में अमर शहीद हरिन्द्र यादव के तृतीय पुण्यतिथि पर विराट दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया गया

संजीव उर्फ उमेश बाबा

बिल्थरारोड बलिया। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रूपवार भगवानपुर अब्बासपूर (हनुमान मंदिर के प्रागण में अमर शहीद हरिन्द्र यादव के तृतीय पुण्यतिथि पर विराट दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया गया ।शुक्रवार को दोपहर 12बजे से कुश्ती को सुरू कराया गया जिसके मुख्य अतिथि बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने किये । जिसमें बलिया, गाजिपुर,मऊ,आजमगढ़, देवरिया,गोरखपुर,वाराणसी के पहलवान के साथ ही साथ महिला पहलवान भी अपने बराबरी के महिला पहलवान से जोर और कला का प्रयोग किये । जिसमें दोनो महिला पहलवान अखाडे में बराबरी किया वही कुंज बिहारी बलिया व सोनू पहलवान देवरिया के भी बिच कुश्ती समय 6मिनट हुआ लेकिन दोनों पहलवान अपने अपने कला का प्रयोग करते रहे ।और कुश्ती रूमान्च होने के बावजूद बराबरी हुआ अमर शहीद हरि न्द्र यादव के पुण्यतिथि पर क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र से लोगों ने कुश्ती को देखने के लिए पहुंचे थे।जिसमें जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ग्राम प्रधान अखोप के जनार्दन सिंह यादव वजनधिकार पार्टी के प्रवक्ता फजील अहमद संजय यादव ओम प्रकाश यादव वीर बहादुर यादव लाल बचन यादव हरिकेश बेचन राममिलन आदित्य राज राजेश राज कुमार व सम्मानित लोग मौजूद रहे ।वही भीमपुरा थाना के पुलिस के साथ ही साथ उभांव थाना के एसआई उमाशंकर सिंह ने भी अपने हमराहीओ के साथ मिलकर सुरक्षा बेव्स्था को संभालने में अपना योगदान दिया । वही लोगों में अमर शहीद हरिन्द्र यादव के तृतीय पुण्यतिथि पर काफी संख्या में लोग मौजूद जिसका व्यवस्थापक सत्य प्रकाश उर्फ (वीरेन्द्र)यादव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *