Home > पूर्वी उ०प्र० > बाढ़ में बह रहे सात लोगों को एस0 डी0 आर0 एफ0 की टीम ने सुरक्षित बचाया

बाढ़ में बह रहे सात लोगों को एस0 डी0 आर0 एफ0 की टीम ने सुरक्षित बचाया

बलरामपुुुर-जनपद बलरामपुर में दिनांक 23 जून, 2019 को भारी बारिश के कारण सायं 6ः00 बजे जिला चिकित्सालय बलरामपुर की एक एम्बुलेन्स, जिनमें एक चिकित्सक सहित कुल 5 लोग शामिल थे, ललिया हरिहरगंज मार्ग पर जनमेजय सिंह भट्ठे के पास लौकहवा डिप के तेज बहाव के कारण पानी के बीचों बीच फँस गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा इस स्थिति से जिलाधिकारी, बलरामपुर को अवगत कराते हुये कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया। प्राप्त सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निर्देशन में एस0डी0आर0एफ0 गोण्डा की टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। एस0डी0आर0एफ0 गोण्डा टीम प्लाटून कमाण्डर श्री ओंकार यादव के नेतृत्व में रात्रि 10ः00 बजे कोड़री डिप पर पहुँची तथा शीघ्रता के साथ बचाव कार्य प्रारम्भ किया। सर्वप्रथम पानी में फँसी एम्बुलेन्स में डा0 अभय सिंह, फार्मासिस्ट श्री संतोष कुमार, श्री क्रान्ती कुमार सिंह, श्री अनुभव सिंह तथा चालक श्री लारेंस श्रीवास्तव को सुरक्षित निकाला गया। उसके बाद बाढ़ में बह रहे 7 नवयुवक क्रमशः अली हुसेन पुत्र वाजिद उम्र 22 वर्ष उजागर पुत्र मुकई 35 वर्ष, फूलचन्द पुत्र सूरज व घनश्याम पुत्र बहादुर, जो पास के एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाए हुए थे, उनको पानी में लगभग 6 किमी0 अन्दर जाकर एस0डी0आर0एफ0 की टीम ने डूबने से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहॅुचाया।
इस बचाव कार्य में एस0डी0आर0एफ0 की पूरी टीम ने बहादुरी के साथ रात के अंधेरे में व पानी के तेज बहाव के बावजूद कुल 13 लोगों की जान बचाई। बचाव कार्य समाप्ति तक जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देवरंजन, उप जिलाधिकारी बलरामपुर नागेन्द्र नाथ यादव व तहसीलदार बलरामपुर रोहित कुमार मौर्य मौके पर मौजूद रहे।
——————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *