Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खोडारे पुलिस का सराहनीय कार्य बाइक के टक्कर से घायलों का एम्बुलेंस बुलाकर बचाई जान

खोडारे पुलिस का सराहनीय कार्य बाइक के टक्कर से घायलों का एम्बुलेंस बुलाकर बचाई जान

खोडारे गोण्डा : खोडारे पुलिस की सक्रियता से हुई आमने सामने की बाइक के टक्कर से घायलों की एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए भेजकर बचाई जान क्षेत्रवासियों ने खोडारे पुलिस की सक्रियता का किया प्रशंसा । थाना ध्यक्ष खोडारे श्याम बहादुर सिंह मय हमराही के साथ बैंक चेकिंग के लिए निकले थे की जैसे ही सबरापुर पहुंचे तो देखा कि आमने – सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलोन की आपस मे टक्कर हो गयी और दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार लोंगों को काफी चोट आयी थी , इस दुर्घटना पर थानाध्यक्ष द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तुरंत एम्बुलेंस सेवा 108 को बुलाया गया और उन्हें नजदीकी जमुनहा स्वास्थ्यकेंद्र बभनान भेजा गया जहां उनका इलाज उनके परिजनों की उपस्थिति में चल रहा है ,तीनों घायलों की हालत अब ठीक है। और उनकी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। राममूर्ति वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सकदरपुर जिनकी गाड़ी हीरो डीलक्स जिसका न0UP51 AU4274 ,रमजान पुत्र मो0अली उम्र 25 वर्ष निवासी खोडारे जिनकी गाड़ी होंडा शाइन बिना न0 का , अब्दुलनाज़ पुत्र अब्दुलहाब उम्र 27 वर्ष निवासी खोडारे ।थानाध्यक्ष खोडारे श्याम बहादुर सिंह खोडारे ने बताया कि तीनों घायलों का इलाज चल रहा है और तीनों की स्थिति अब सामान्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *