Home > पूर्वी उ०प्र० > एटीएम बदलकर रुपया चुराने वाला शातिर चोर है चढ़ा पुलिस के हत्थे आजमगढ़

एटीएम बदलकर रुपया चुराने वाला शातिर चोर है चढ़ा पुलिस के हत्थे आजमगढ़

आजमगढ़- मुबारकपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे के खाता से रुपये उड़ाने वाले एक शातिर को रोडवेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की होंडा सिटी कार, 19 हजार रुपये व विभिन्न बैंकों के 27 एटीएम कार्ड बरामद किया।
मुबारकपुर चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक मंगलवार को दिन में एटीएम व बैंकों की चे¨कग कर रहे थे। उसी दौरान रोडवेज के पास स्थित एटीएम केबिन में एक जालसाज को एक व्यक्ति का मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलते हुए देख उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों का 27 एटीएम कार्ड व जेब में 19 हजार रुपये भी बरामद किया। एटीएम के सामने खड़ी उक्त व्यक्ति की होंडा सिटी कार का कागजात मांगा तो वह पुलिस को नहीं दिखा सका। चौकी प्रभारी का कहना है कि उक्त कार चोरी की है और वह कार का नंबर प्लेट बदल कर चल रहा था। कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया जालसाज विवेकानंद राजभर पुत्र सुदर्शन राजभर ग्राम सराय ककुलत थाना घोसी जिला मऊ का निवासी है। पूछताछ में उसने आइसीआइसी बैंक के एटीएम से बम्हौर गांव निवासी मोहम्मद शकील का एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार रुपये नकद खाते से निकाल लेने व उसी के खाता से 20 हजार 800 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की बात भी स्वीकार की। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के खाता से उड़ाए गए 25 हजार रुपये में छह हजार रुपये उसने खर्च कर दिया और शेष रुपये पुलिस ने बरामद कर कर लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *