Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अराजकतत्वों के जरिए झूठी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश को इलाकाई पुलिस की सूझबूझ ने कर दिया नाकाम

अराजकतत्वों के जरिए झूठी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश को इलाकाई पुलिस की सूझबूझ ने कर दिया नाकाम

मोतीगंज गोंडा । अराजकतत्वों के जरिए झूठी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश को इलाकाई पुलिस और अमन पसंद लोगों की सूझबूझ ने नाकाम कर दिया। पुलिस की इंसाफ भरी कार्यवाही से हालात शान्तिपूर्ण हो गया।
     जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर स्थित गौशाला में एक मवेशी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। अज्ञात अराजकतत्वों ने मवेशी की मौत को गौकशी बताकर झूठी अफवाह फैला दी, जिससे गांंव के हालात खराब होने की दहलीज पर पहुंच गये। मौके की नजाकत देखकर शान्ति प्रिय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही नवाबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात अपने कब्जे में कर लिया। अराजकतत्वों के मंसूबों को भांपते हुए नवाबगंज पुलिस ने बेहद मुस्तैदी के साथ इंंसाफ से भरी कार्यवाही करते हुए आमतौर पर मरने वाले मवेशियों की तरह विवादित मृत मवेशी को दफन कर दिया। इसके साथ ही अराजकतत्वों के साथ झूठी अफवाह फैलाने वालों को सख्त फटकार भी लगाई। पुलिस की उचित कार्रवाई से जहां गांंव वालों ने राहत की सांंस ली, वहीं शान्ति प्रिय लोगों ने पुलिस की इस तात्कालिक कार्रवाई की भूरि भूरि प्रशंसा की।
      इस सम्बन्ध में नवाबगंज कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जानवर को डॉक्टरों को दिखाया गया, तो डॉक्टर ने मवेशी के स्वाभाविक मृत्यु की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना चाहते थे लेकिन गांव के अमन पसंद लोगों की सूझबूझ से वे अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें भविष्य में कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। असामाजिक और अराजकतत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रावाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *