Home > पूर्वी उ०प्र० > अंतर्राष्ट्रीय वैटलैण्ड दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल 2019 सम्पन्न हुआ मधुबन

अंतर्राष्ट्रीय वैटलैण्ड दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल 2019 सम्पन्न हुआ मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मऊ-जनपद मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित विकास खंड फतहपुर मंडाव के ताल रतोय में शनिवार की सुबह 6:30 बजे अन्तर्राष्ट्रिय वैटलैण्ड दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल,2019 मनाया गया। जिस के मुख्य अतिथि अमर बहादुर वन संरक्षक आजमगढ़, एवं विशिष्ट अतिथि सी. एल. सोनकर उप जिलाधिकारी घोसी रहे। जिसमें स्थानीय लोगो एवं बच्चों के साथ बर्ड वाचिंग तथा विश्व वैटलैण्ड दिवस की महत्ता को बताया गया।
ज्ञात हो कि विकास खंड फतहपुर मंडाव के ताल रतोय मे शनिवार की सुबहें 6:30 अन्तर्राष्ट्रीय वैटलैंड दिवस के अवसर पर बर्ड फेस्टिवल 2019 मनाया गया। उसके बाद शहीद इण्टर कालेज मधुबन में बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन संरक्षक आजमगढ़ द्वारा वैटलैण्ड एवं पक्षियों की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसी प्रकार जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को दृष्टीगत रखते हुए वैटलैण्ड की महत्ता को विस्तार रूप से अवगत कराया गया। प्रभागीय निदेशक मऊ द्वारा भी बच्चों को पक्षियों के संरक्षण हेतु भविष्य में पक्षिय प्रहरीय बनने के लिए आहवांन किया गया और लोगो में वैण्टलैण्ड की विशेषताओं एवं उसके संरक्षण के सम्बन्ध में लोगो में प्रेरणा दी गयी। वर्ड फेस्टिवल 2019 का आयोजन शहीद इण्टर कालेज मधुबन मऊ में ग्राम विकास द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, महिला बाल विकास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा कृषि विभाग ने भी स्टाल लगाकर अपने अपने स्टाल से सम्बन्धित लोगो में जागरूकता उत्पन्न की गई। विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रतियोगिता जैसे वाद-विवाद, प्रर्दशनी व पेंटिंग आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से सी0डी0पी0ओ0 राजेश सिंह एवं संजय विश्वाल प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानकी प्रभाग, मऊ एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, घोसी ए0के0 दीक्षित, भाजपा उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रचार्य व अध्यापक शहीद इण्टर कालेज, मधुबन, मानव सेवा संस्थान, मऊ एवं अन्य स्थानिय गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *