Home > अपराध समाचार > वांछित/ वारन्टी/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान

वांछित/ वारन्टी/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान

सीतापुर | पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सिधौली महोदय सीतापुर के निर्देशानुसार वांछित/ वारन्टी/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया, उच्चाधिकारी गण के आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष अटरिया द्वारा तत्परता पूर्वक वांछित/वारन्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश व दबिश दी गयी I दिनांक 17.01.18 को थाना स्थानीय के ग्राम रायपुर कुंवरपुर निवासिनी श्रीमती मायावती पत्नी श्री महादेव द्वारा अभि० गण सुरेश पुत्र मल्ली पासी , रामू पुत्र मल्ली पासी , सुल्ला पुत्र मेवा पासी निवासी गण रायपुर कुंवरपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर के विरुद्ध खुद के घर में घुसकर मारपीट करने व गालियाँ देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना अटरिया पर मु०अ०स०-16/18 धारा-452/323/504/506 IPC पंजीकृत कराया गया था तब से वांछित चल रहे अभि०गण उपरोक्त की तलाश की जा रही थी आज दिनांक 18.02.18 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण के घर पर दबिश दी गयी तो अभि० 1. सुरेश पुत्र मल्ली पासी 2. सुल्ला उर्फ सुशील पुत्र मेवा घर पर ही मौजूद थे पुलिस टीम को आता देखकर छिपने का प्रयास करने लगे परन्तु तत्परता पूर्ण कार्यवाही करते हुए हिकमत अमली से अभि० गण 1. सुरेश पुत्र मल्ली पासी 2. सुल्ला उर्फ सुशील पुत्र मेवा को पकड़ लिया गया बाल अपचारी सुल्ला उर्फ सुशील पुत्र मेवा ने अपनी उम्र 15 वर्ष बतायी और प्रमाण के रूप में अपना आधार कार्ड प्रस्तुत किया जिसमे जन्म तिथि 01.01.2003 अंकित है जिसके अनुसार नाबालिग है I अभि० सुरेश व बाल अपचारी सुल्ला उर्फ सुशील से उनके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग व घटना के बारे में पूछा गया तो गलती की माफी मागने लगे I अतः अभियुक्त सुरेश व बाल अपचारी सुल्ला उर्फ सुशील को गिरफ्तार कर मान० न्याया० के समक्ष पेश कर जेल /सुधार गृह भेजा गया I थाना अटरिया पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभि०गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिससे वादिनी मुकदमा व गांव की जनता में सुरक्षा भावना व्याप्त है I उक्त सरहनीय कार्य की क्षेत्रीय जानता द्वारा काफी प्रंशसा की जा रही है I शेष अभि० रामू पुत्र मल्ली पासी उपरोक्त की तलाश की जा रही I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *