Home > अपराध समाचार > ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर –

ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर –

अली अबिद ज़ैदी

लखनऊ |मामला लखनऊ के गोमती नगर विस्तार सेक्टर- 6 के निवासी श्याम वर्मा व उनकी पत्नी हेमा वर्मा के साथ हुई धोका धड़ी का है। दिनांक 01/03/19 को फैज़ाबाद रोड , विभूति खण्ड में स्तिथ रेनॉल्ट कम्पनी के आंनद ऑटो लि० नाम के कार शोरूम में हेमा वर्मा अपने पति श्याम वर्मा संग गाड़ी मॉडल रेनॉल्ट क्विड र एक्स 7(0.1) खरीदने के लिए गयी थी जिसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये कैश डाउन पेमेंट किया जिसकी रसीद उनके पास है। रुपये जमा होने के बाद कम्पनी के शोरूम में कार्यत सेल्स कंसलटेंट विवेक कुमार सिंह व उनके अधिकारी अनिकेत ने दो से तीन दिन में आपका मॉडल हमारे शोरूम में आ जाएगा कह कर ग्राहक को 15 दिन तक दौड़ाते रहे और ग्राहक से गाड़ी देने के नाम पे तरह तरह के बहाने बनाते रहे लेकिन ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी न तो पीड़ित को अभी तक गाड़ी मिली और जमा की गई धनराशि में से सिर्फ बीस हज़ार मिले बाकी बची हुई धनराशि अस्सी हजार अभी तक नही मिला। परेशान होकर न्याय की उम्मीद में पीड़ित ग्राहक ने थाना विभूति खण्ड में अपनी शिकायत बताई जिसपे धारा 406 व 420 के तहत एफ० आई ०आर दर्ज हुई पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से पीड़ित ग्राहक असंतुष्ट है ,उन्होंने बताया कि पहले तो एफ० आई ०आर ही नही दर्ज की जा रही थी और जब शिकायत दर्ज हुई तो मामला थाना विभूति खण्ड के अंतर्गत चन्दन चौकी के दरोगा पृथ्वीराज की देख रेख में गया और पीड़ित ग्राहक ने बताया की जब उन्होंने जांच की कार्यवाही के बारे में पूछा तो दरोगा पृथ्वीराज ने कहा कि वो लोग कोई चोर तो है नहीं|आप लोग उनसे कोर्ट में मिलिए, जिससे पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही कही न कही शक के घेरे में नज़र आ रही है,वही दूसरी तरफ दरोगा पृथ्वीराज का कहना है कि जांच चल रही है | कंपनी का शोरूम बन्द हो गया है , मालिक को ढूंढा जा रहा है और मालिक का पता चलते ही कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा | पीड़ित ग्राहक की पूरी मदद की जाएगी तथा दीवान कृपा मिश्रा ने शोरूम के मालिक और दोनों कर्मचारी को ढूंढे जाने की बात कही है और बताया कि विवेक कुमार सिंह का फ़ोन आया था और उसने साठ हजार रुपये जमा कर देने की बात कही है लेकिन पीड़ित ग्राहक का कहना कि उनको अभी तक ऐसी कोई धनराशि प्राप्त नही हुई है। अब देखना यह है कि ठगी का शिकार हुए पीड़ित ग्राहक हेमा वर्मा व उनके पति श्याम वर्मा को कितना और इंतेज़ार करना पड़ेगा |कब तक न्याय मिलेगा ? क्या जिन धराओं के तहत शिकायत दर्ज हुई है वो प्रयाप्त है , ये कुछ सवाल है जिनका किसी के पास कोई जवाब नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *