Home > अपराध समाचार > ग्राम सभा मथुरा के कोटेदार ने बीते तीन महीनो से नहीं बांटा मिटटी का तेल व गल्ला

ग्राम सभा मथुरा के कोटेदार ने बीते तीन महीनो से नहीं बांटा मिटटी का तेल व गल्ला

 कटरा बाजार गोंडा | अक्सर सुर्खियों में रहने वाला कटरा बाजार के एक ग्राम सभा मथुरा का एक मामला फिर सामने आया है | मामला इस बार खाद्यान व’ मिटटी के तेल के घोटाले का है | इस ग्रामसभा के कोटेदार का नाम नंदलाल है | ग्राम वासियों की मानें तो इस कोटेदार ने बीते तीन महीनो से मिटटी का तेल व गल्ला नहीं बाँटा है जिसकी शिकायत ग्राम वासियो ने उप जिलाधिकारी महोदय से की जिसकी जाँच महेश कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर गोंडा व हरिवंश यादव सप्लाई इंस्पेक्टर कटरा बाजार……द्वारा संपन्न की गई | अब इन्तजार आख्या का है | जांच हुए 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन विभाग के तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही कोटेदार के खिलाफ नहीं की गई है | इसलिए माननीय उप जिला अधिकारी महोदय को कल पुनः एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें बृजेन्द्र सिंह ब्लॉक उपाध्यछ हिन्दू युवा वाहिनी व रणविजय सिंह, पुनीत सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह,राजकुमार सिंह पूर्व प्रधान मथुरा उल्फत अली क्षेत्र पंचायत सदस्य, मंगल प्रसाद अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे l अवध की आवाज़ ने जब इस विषय पर कोटेदार नन्दलाल से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनको फ़साने का प्रयास किया जा रहा है | मिटटी का तेल व् गल्ला समय से बांटा गया है | अब देखना यह है कि कोटेदार के विरुद्ध क्या जाँच आख्या अती है |चूँकि ग्रामवासी लगातार आरोप कोटेदार पर लगा रहे है कि गल्ला व् मिटटी तेल बांटने में कोटेदार द्वारा घोटाला किया गया है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *