Home > अपराध समाचार > मोबाइल शाप से लाखों की चोरी

मोबाइल शाप से लाखों की चोरी

पुलिस चौकी के करीब ही चोरों ने दिखाई सीना जोरी
लखीमपुर-खीरी। शहर में रोडवेज बस अड्डे के करीब ही स्थित रोडवेज पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर स्थित एक मोबाइल शाप से चोरों ने बीती रात लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान स्वामी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने टिनशेड उखाड़कर चोरों द्वारा घुसने और वारदात को अंजाम देने की बात कही है। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला काशीनगर निवासी अंकुश चेतवानी की मोबाइल केयर नाम से दुकान रोडवेज चौकी के सामने रोड के दूसरी ओर स्थित है। रोज की भांति वह सोमवार की शाम करीब सात-आठ बजे के बीच दुकान बंद कर घर वापस चले गए। सुबह करीब 10 बजे जब दुकान पहुंचे। शटर और चौनल का ताला तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। दुकान में रखी रेक में लगे लाखों रुपये के कीमती मोबाइल गायब थे। बाद में उनकी नजर दुकान के ऊपर पड़ी टिन शेड पर पड़ी तो वह उखड़ी हुई थी। दुकान स्वामी का कहना है कि चोर दुकान के पीछे बंद पड़े मकान की छत से आए और दुकान की छत पर पड़ी दो चिनशेड उखाड़कर घुस गए। इस पर उन्होंने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। शहर की पूरी रात चलने वाली सड़क पर हुई वारदात की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी आरके वर्मा, सदर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट टीम को बुलाया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट के फोरेंसिक एक्सपर्ट ने फिंगर आदि के निशान लिए। चौकी इंचार्ज रोडवेज एसपी पांडेय ने बताया कि फील्ड यूनिट को कोई उंगलियों आदि के निशान नहीं मिले हैं। दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद था। उधर चोरी गए कैश और मोबाइल के बावत जब पूछा गया तो दुकान स्वामी का कहना है कि अभी सामान का मिलान किया जा रहा है। कितना कैश गया है? कितने के मोबाइल चोरी हुए हैं। यह अभी बता पाना संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *