Home > अपराध समाचार > मां के अंतिम संस्कार में पहुंचा बेटा यूपी से रोहतक हरियाणा

मां के अंतिम संस्कार में पहुंचा बेटा यूपी से रोहतक हरियाणा

मिश्रिख (सीतापुर) अनीश हेल्प सेंटर नीमसार हर कदम पर साथ है आप सब के साथ खङा है बेटा अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए दर-दर ठोकरें खा रहा था कहीं उसे सही जानकारी नहीं मिल रही थी वह कैसे जाए क्या करें।हर जगह से निराशा ही मिल रही थी तहसील से लेकर ब्लॉक तक सब कही निराशा मगर अनीश हेल्प सेंटर पर उसे मिली पूरी जानकारी और सही सुझाव..
आपको बता दें कि सीतापुर के तहसील मिश्रिख के निकट नैमिषारण्य भैरमपुर में रहने वाले एक व्यक्ति जो अपने गांव में यहां रह रहे हैं उनकी माता रोहतक हरियाणा में रहती थी जो गंभीर बीमारी से ग्रसित थी जिनकी मृत्यु अचानक आज हो जाने की खबर जैसे ही बेटे को मिली बेटा परेशान हो गया और रो रो कर बुरा हाल हो गया अब वह बेचैन था कि हम रोहतक हरियाणा कैसे जाएंगे कहीं भी उसे कुछ नहीं सुझाई दे रहा था मगर अनीश हेल्प सेंटर की पोस्ट और फेसबुक के माध्यम से उसे जानकारी हुई और वह अनीश हेल्प सेंटर के पास पहुंचा जहां पर उसकी पूरी मदद की गई और उसे पूरी जानकारी दी गई बेटे का ई पास के लिए आवेदन किया गया जो जिला कार्यालय से स्वीकृति मिल गई 2 घंटे के अंदर बेटे ने मां के लिए मोटरसाइकिल से ही सफर तय कर दिया। मां बेटे का प्यार ही ऐसा होता है जो अटूट होता है जो मां अपने बच्चे के लिए सब कुछ करती है जब मां नहीं रहती है तो बहुत दुख होता है। सरकार के द्वारा ई पास की सुविधा बहुत अच्छी चलाई गई है जिसके माध्यम से लोग अपने जरूरी काम और स्वास्थ्य संबंधी. व प्रवासी मजदूर वह दूरदराज फंसे पर्यटक सभी अपने अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं अनीस हेल्प सेंटर नीमसार हमेशा गरीबों और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। कोविड-19 में अनीश हेल्प सेंटर गरीबों की मदद करता रहा है चाहे वह आर्थिक मदद तो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में या फिर ऑनलाइन से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान जो 24 घंटे सेवा देने के लिए तत्पर रहता है। सरकार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद है जो समय-समय पर मदद करती है साथ ही पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद है।अगर आपके आसपास कोई समस्या हो या किसी को कोई असुविधा हो या कहीं आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त जानने वाला कहीं फंसा हो मुसीबत में हो तो उसके लिए ऑनलाइन पास आप खुद बना सकते हैं यदि आपको कोई असुविधा होती है बनाने में तो आप । अनीश हेल्प सेंटर से मदद ले सकते हैं जो बिल्कुल निशुल्क है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *