Home > अपराध समाचार > कुख्यात गांजा तस्कर जेल से जमानत पर छूटते ही पुनः करने लगा गाँजा कारोबार

कुख्यात गांजा तस्कर जेल से जमानत पर छूटते ही पुनः करने लगा गाँजा कारोबार

फिर से राधेश्याम 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुँचा सलाखों में
बैढन सिंगरोली | नवागत जिला पुलिस अधीक्षक – हितेश चौधरी ने अवैध नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुये नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा – निर्देश दिये और निर्देशानुसार कोतवाली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक – मनीष त्रिपाठी द्वारा एक गाँजा तस्कर से 1 किलोग्राम 200 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा ले जाते हुये गिरफ्तार किया जो पूर्व में भी आधा दर्जन गांजे के तस्करी के अपराध में जेल जा चुका है । बताया जा रहा कि कोतवाली प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि जमुआ निवासी राधेश्याम शाह पुनः लुक छिप कर मादक पदार्थ गाँजा बेचने का धंधा कर रहा है इस सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा – निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बैढन कोतवाली प्रभारी द्वारा एक टीम रवाना कर राधेश्याम शाह पिता- हरिकेश्वर शाह वर्ष उम्र 55 वर्ष को उसके निवास जमुआ जाकर तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जप्त कर थाना लाया गया उसके खिलाफ अप. क्र. 46/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर पूछताछ में की जा रही कि मादक पदार्थ गांजा कहां से लाया गया है । उक्त कारोबारी पर थाना बैढन करीबन आधा दर्जन मादक पदार्थ गाँजे का मुकदमा दर्ज हैं जिसका रिकॉर्ड कोतवाली प्रभारी द्वारा इस अपराध में लगाया जा रहा है जिससे इसकी जमानत न हो सके और इस पर कुछ माह पूर्व भी थाना बैढन में 1 किलो से अधिक गांजा ले जाते हुये मुकदमा दर्ज हुआ था जो जमानत पर न्यायालय से छूटने के बाद पुनः गांजा का कारोबार करने लगा था । उक्त कार्यवाही में एसआई – भावना सिंह एसआई- बागरी, प्रधान आरक्षक – डीएन सिंह, अरविंद चौबे, अरविंद द्विवेदी, पिंटू राय, संतोष सिंह चंदेल, आरक्षक – संजय सिंह परिहार, पंकज, महेश, श्यामसुंदर बैस, प्रवीण सिंह, जितेंद्र सेंगर, रामनाथ, आकाश, संजीत, महिला आरक्षक शकुंतला की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *