Home > अपराध समाचार > क्राईम ब्रांच की टीम के सदस्य नासिर नें पुलिस का बढ़ाया मान, पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुडभेड़ में इनामी बदमाश को किया गिरफ़्तार

क्राईम ब्रांच की टीम के सदस्य नासिर नें पुलिस का बढ़ाया मान, पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुडभेड़ में इनामी बदमाश को किया गिरफ़्तार

इकबाल खान
बलरामपुर । क्राईम ब्रांच की टीम के सदस्य नासिर उर्फ़ नसीरुद्दीन नें जान की बाज़ी लगा कर 50 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ़्तार करनें में पुलिस टीम को सराहनीय सहयोग दिया। पुलिस अधीक्षक नें भी मुड़भेड़ में घायल अपने कर्मी एंव पुलिस टीम के कार्य की सराहना की।एस पी राजेश कुमार नें पत्रकारों को मुडभेड़ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच के सदस्य नासिर एंव ओम प्रकाश आदि के साथ थाना कोतवाली उतरौला तथा थाना बलरामपुर देहात की संयुक्त टीम को 50 हज़ार के इनामी बदमाश सूरज सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी खैरिया मजगवां वज़ीरगंज जनपद गोण्डा से सम्बंधित सूचना मिली।  जिसके बाद टीम गिरफ़्तारी के लिए मुस्तैद हो गई।
एस पी के अनुसार थाना बलरामपुर देहात के लुचुय्या महादेव के निकट क्राईम ब्रांच तथा पुलिस की संयुक्त टीम एंव बदमाशों के बीच मुडभेड़ हो गई बदमाशों नें पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फ़ायरिंग शुरू कर दी । जिसकी वजह से क्राईम ब्रांच का सदस्य नासिर घायल हो गया। मगर टीम नें हिकमत अमली से काम लेते हुए जहाँ बदमाश को घायल कर गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की । वहीं एक बदमाश फ़रार होने में कामियाब भी हो गया जिसकी गिरफ़्तारी के लिए टीम मुस्तैद है।
बता दें कि मुडभेड़ में घायल बदमाश के पैरों में गोली लगने से जहाँ उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है वहीं टीम के सदस्य नासिर को भी पैरों में गोली लगने के कारण उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एसपी, एएसपी, सीओ सदर एंव उतरौला पुलिस के अतिरिक्त कोतवाल नगर एंव थाना देहात की पुलिस अस्पताल पहुंच गई जहाँ उच्चाधिकारियों नें अपने ब हिम्मत सिपाही नासिर का हाल चाल जाना तथा बदमाश से भी पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *