Home > अपराध समाचार > गोसाईगंज मोहननलालगंज कैसरबाग और सआदतगंज पुलिस को मिली सफलता

गोसाईगंज मोहननलालगंज कैसरबाग और सआदतगंज पुलिस को मिली सफलता

दो लुटेरे तीन वाहन चोर एक ई रिक्शा चोर और एक महिला मारफीन के साथ पकड़ी
लखनऊ। बुद्धवार के दिन चिन्हट मे पुजारी की हत्या की सनसनी खेज घटना के बाद लखनऊ पुलिस के लिए टेंशन बढ़ी थी बुद्धवार का दिन पुलिस के लिए भले ही शुभ दिन न बीता हो लेकिन गुरूवार का दिन लखनऊ पुलिस के लिए राहत लेकर आया और गुरूवार को लखनऊ के निगोहा, मोहनलालगंज , कैसरबाग और सआदतगंज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबिया लगी। निगोहा पुलिस ने दो दिन पहले माॅ बेटे से 20 हजार रूपए की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरो को पकड़ा तो मोहनलालगंज पुलिस ने चोरी की आठ मोटर साईकिलो के साथ तीन वाहन चोरो को पकड़ा गुडवर्क की कड़ी मे कैसरबाग पुलिस भी जुड़ गई कैसरबाग पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया जिसने 7 ई रिक्शा चुराए थे पुलिस ने इस शातिर चोर की निशान देही पर चाोरी के 7 ई रिक्शा और 23 बैट्रिया बरामद की वही सआदतगंज पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर 20 ग्राम मारफीन बरामद की है। दो दिन पूर्व निगोहा थाना क्षेत्र के बेनीगंज के पास अकबर नगर निगोहा की रहने वाली बुद्ध धनवती से मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने उस समय 20 हजार रूपए लूट लिए थे जब वो अपने पुत्र रविशंकर की साईकिल पर सवार होकर जा रही थी । एसओ निगोहा ने लूट की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लुटेरो की तलाश शुरू की और आज हरिवशं खेड़ा नर्सरी तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान उदयपुर निगोहा के रहने वाले सुनील कुमार उर्फ फूफा ग्राम निगोहा के रहने वाले अवधेश कुमार उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर बुद्ध धनवती से लूटे गए 20 हजार रूपए मे से 12 हजार 8 सौ रूपए बरामद कर लिए। लूटी गई रकम मे से दोनो लुटेरो ने आधे आघे रूपए बाट लिए थे । खास बात ये रही कि लुटेरो ने वारदात के समय जो कपड़े पहने हुए थी वही कपड़े आज पहने हुए थे पीड़िता द्वारा पुलिस को लुटेरो का पहनावा बताया गया था और आज उसी पहनावे के आधार पर दोनो लुटेरो को पकड़ा गया। वही मोहनलालगंज पुलिस ने मऊ फाटक के पास से चेंकिंग के दौरान तीन वाहन चोरो बागरमऊ उन्नाव निवासी सोनू, टोडरपुर बछरावा रायबरेली निवासी शिवशंकर और बिशुनपुर बछरावा रायबरेली निवासी संजय को गिरफ्तार कर उनकी लिशान देही पर विभिन्न स्थानो पर छुपा कर रख्खी गई चोरी की आठ मोटर साईकिले बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए वाहन चोरो पर विभिन्न थानो मे पहले से मुकदमे दर्ज है। कैसरबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेलदारी लेन लालबाग हजरतगंज के रहने वाले कैफ को परिवर्तन चैक के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब वो चोरी का ई रिक्शा किसी को बेचने के लिए जा रहा था । पुलिस ने कैफ से जब पूछताछ की तो उसने 6 अन्य चोरी के ई रिक्शे और 23 ई ई रिक्शे की बैट्रियां बरामद करवाई । इनस्पेक्टर कैसरबाग का कहना है कि कैफ ई रिक्शे चुरा कर उसकी बैट्रियां बेच देता थ और ई रिक्शा को ले जाकर कही ऐसी जगह खड़ा कर देता था जहंा लोग इसे कबाड़ समझे उन्होने बताया कि कैफ का मकदस ई रिक्शे की बैटिफ्यां बेचना होता था ई रिक्शा बेचे जाने की बात अभी तक पता नही चली है। उन्होने बताया कि कैफ के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। वही सआदतगंज पुलिस ने राम नगर सआदतगंज की रहने वाली मैरून निशा नाम की महिला को पकड़ कर उसके पास से 20 ग्राम मारफीन बरामद की है। चाौकी इन्चार्ज अम्बरगंज प्रदीप सिंह ने बताया कि मैरून निशा गुमटी मे बच्चो का सामान बेचने की आड़ मे नशे के आदि लोगो को मारफीन की पुड़िया भी बेचती थी उन्होने बताया कि मैरून तो पहली बार पकड़ी गई है लेकिन उसका पुत्र शेरू पहले कई बार स्मैक बेचने के आरोप मे जेल जा चुका है। प्रदीप सिंह का कहना है कि गुमटी मे अन्य सामान की आड़ मे मारफीन बेचे जाने की सूचना पहले भी पुलिस को मिली जब भी पुलिस वहंा जाती थी तो ये शातिर महिला अपने बच्चो के माध्यम से गुमटी से मारफीन की पुड़िया पहले ही गायब करवा देती थी लेकिन इस बाद मैरून ऐसा नही कर पाई और 20 ग्राम मारफीन के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *