Home > अपराध समाचार > बाजार खाला में चूडी़ कारखानें से बाल श्रमिक छुड़वाये गये

बाजार खाला में चूडी़ कारखानें से बाल श्रमिक छुड़वाये गये

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी में बाल श्रम की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही है । काफ़ी जगहों पर बच्चें होटल, ढ़ाबों या कारखानों में काम करते दिखाई दे जाते है परंतु लोग शिकायत करने में कतराते है । शुक्रवार को श्रम बिभाग को सूचना मिली की थाना बाजार खाला के टिकैत गंज चौकी के कुछ दुरी पर मेहदीगंज के मिल्लतनगर में मकान नम्बर 316/372 के बगल मे अमित चूडी़ के नाम से चुड़ी बनाने की फेक्ट्री चला रहा है जिसमें लगभग 18 /से 20 नाबालिग बच्चे काम कर रहे है । दोपहर लगभग 1बजे श्रम बिभाग के अधिकारी अनिल सिंह अपने हमराही के साथ व थाना बाजार खाला के इंस्पेक्टर अनिल सिंह व सुमित श्रीवास्तव ने अपने हमराही के साथ छापा मार कर बच्चो को मुक्त कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *