Home > अपराध समाचार > आवंटियों के पन्द्रह सौ करोड़ दबाए रोहतास बिल्डर और ओम श्री साईं आशीर्वाद इंफ्राबिल्ड ने

आवंटियों के पन्द्रह सौ करोड़ दबाए रोहतास बिल्डर और ओम श्री साईं आशीर्वाद इंफ्राबिल्ड ने

लखनऊ। रोहतास बिल्डर द्वारा 1500 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों आवंटियों ने जीपीओ स्थित गाधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन किया गया। जाल साजी का शिकार हुए खरीददारो ने आरोप लगाया कि बिल्डर पर अनेक मुकदमे दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई  कार्यवाही नहीं की जा रही है। खरीददारो ने कहा कि हम सभी खरीददार मध्यम वर्गीय परिवार हैं और लखनऊ के नाम रियल स्टेट का कारोबार करने वाले रोहतास डवलपर्स/ बिल्डर की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। बिल्डर द्वारा सुल्तानपुर व रायबरेली रोड पर टाउनशिप बनाने का प्रस्ताव निवेशकों को दिया गया। उक्त प्रोजेक्ट पर वर्ष 2011 से लेकर वर्ष 2013 तक हजारों खरीददारो से बिल्डर ने नौ से लेकर 50 लाख रुपये तक जमा कराए गये लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी रोहताश बिल्डर ने निवेशकों को न तो प्लाट दिया और न ही उनका पैसा वापस कर रहा है, खरीददारो का आरोप है कि रुपया जमा करने वालों में अधिकाश लोग सेवानिवृत्त बुजुर्ग और प्राइवेट नौकरी करने वाले मध्यम वर्ग के लोग हैं। जिनकी पूरी जीवन की गाढ़ी कमाई रोहताश डवलपर्स डकार गया है, निवेशको से की गयी जालसाजी/वादा खिलाफी के हजरतगंज थाने में 110 लोगों द्वारा एक सामूहिक प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन रसूखदारी के चलते दर्ज कराई गयी रिपोर्ट पर आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इससे आक्रोशित खरीददारो द्वारा अनेको बार अभिनव त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में आवंटी की उपस्थित मे धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त मामले मे रोहतास बिल्डर के निदेशक दीपक रस्तोगी ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा था कि कोशिश कर रहे हैं कि आवंटियों को उनके प्लाट मिल सकें। जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है।
वही खरीददारों का कहना है,जब तक पैसे अथवा प्लाट नही मिलेंगे तब तक रोहतास का घेराव, धरना, प्रदर्शन करते रहेगें, रोहतास के कारनामो से त्रस्त खरीदार अलग-अलग स्तर पर रोहताश बिल्डर को घेरते रहेगे। रोहतास पीड़ित संघ ने दिलकुशा गार्डेन में बैठक में निर्णय लिया गया कि बिल्डर के खिलाफ पुलिस, रेरा और अदालत के द्वारा रोहतास डवलपर्स पर कार्यवाही करवाई  जाएगी।कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि बिल्डर के खिलाफ चार प्रस्ताव पास किये गये हैं। क्राइम ब्रांच जो जांच कर रही है, उस पर लगातार नजर रखी जाए। तत्काल न्याय के लिए रेरा में खरीदार शिकायत दर्ज कराएंगे। यदि पुलिसिया कार्यशैली शिथिल हुई तो अदालत में मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।बताया ज रहा है कि रोहताश डवलपर्स के निदेशको व नितिन भाटिया  के द्वारा कमीशन पर काम करने वाले अजीत भटनागर उर्फ समीर से सॉठ गॉठ करके बनाई गयी ओम श्री साई आशीर्वाद इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड मे रोहताश डवलपर्स द्वारा खरीदारो से लूटी गयी गाढ़ी कमाई लगाकर मामले की अत्येष्ठि करने की योजना बनाई गयी है।बताया यह भी जा रहा है कि अजीत भटनीगर उर्फ समीर के द्वारा रोहतास डवलपर्स के खरीददीरो की गाढ़ी काई को ओम श्री साईं आशीर्वाद इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड मे चन्द रुपये माहवारी पर काम करने वाले कर्मचारियो के नाम करोड़ो रुपये की जमीने खरीदवाकर कालेधन को खपाया गया है,किस किस कर्मचारी के नाम कितनी जमीने नितिन भाटिया व ओम श्री साईं आशीर्वाद इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड  के मालिक अजीत भटनागर उर्फ समीर के द्वारा खरिदवाई गयी । इसका भी समाचार पत्र द्वारा शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *