Home > अपराध समाचार > बलरामपुर मे असलहा बनाने की सामग्री व अवैध असलहा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर मे असलहा बनाने की सामग्री व अवैध असलहा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

इकबाल खान
बलरामपुर ।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिनांक 05 फरवरी 2019 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पनहिया बरांव में एक व्यक्ति अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता है और इस समय कट्टा बना रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस अलीहम्जा सिद्दीकी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मय हमराहियान पुलिस फोर्स के साथ ग्राम पनहिया बरांव पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये घर पर एकबारगी घेरकर दबिश दिया गया तो कट्टा बना रहे अभियुक्तगण 1-सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम ग्राम पनहिया बरांव थाना कोतवाली देहात 2-मोहम्मद उजेर पुत्र मो0 रफीक निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर को समय 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुखदेव गौतम के पास से पूर्णनिर्मित 02 अदद कट्टा 315 बोर व 01 अर्धनिर्मित कट्टा 315 बोर एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर धारा-3/5/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त मो0 उजेर जिसने सुखदेव से असलहा क्रय किया के पास से 01 अदद कट्टा 315 बोर बरामद कर अभियक्त के विरुद्ध धारा-3/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को रवाना जेल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *