Home > अपराध समाचार > इन्द्रा नगर मे एलएलबी के छात्र को अगवा कर उतारा मौत के घाट जंगल मे मिला शव

इन्द्रा नगर मे एलएलबी के छात्र को अगवा कर उतारा मौत के घाट जंगल मे मिला शव

परिजनो ने लगाया आरोप रंगदारी न देने पर की गई हत्या
लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध नियन्त्रण के लिए किए जा रहे प्रयास सफल नही हो पा रहे है अपराधी अपराध की घटनाओ को अन्जाम देकर लगातार पुलिस को चुनौतिया दे रहे है। इसी शनिवार को कृष्णा नगर मे बदमाशो द्वारा हत्या और लूट की घटना को अन्जाम देकर सनसनी फैलाई गई इस घटना को लोग भूल भी नही पाए थे कि इटौजा मे महिला नेता की फावड़े से हत्या कर दी गई इसके बाद जानकारी पुरम इलाके मे एक ससुर द्वारा अपने दामाद को गोली मारी गई पुलिस इन सब वारदातो की गुत्थी सुलझाने मे व्यस्त ही थी कि अपराधियो ने इन्द्रा नगर क्षेत्र मे पुलिस को चुनौती देते हुए एलएलबी के एक छात्र को अगुवा कर उसकी हत्या कर दी गई। इन्द्रा नगर से कल अगुवा किए गए एलएलबी के 25 वर्षीय छात्र की पीट पीट कर हत्या हत्या कर दी गई। अचेत अवस्था मे जगंल मे मिले छात्र को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुॅचाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। एलएलबी छात्र इन्द्रा नगर इलाके के सीमैप के जंगल मे अचेत अवस्था बीती रात मिला था पुलिस ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने मौकाए वारदात का मुआयना कर अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए। छात्र के परिजनो ने क्षेत्रीय दबंग पर रंगदारी के लिए अगवा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। जानकारी के अनुसार ईद्रा नगर के खुर्रम नगर मे अपने चार भाईयो तनवीर, शादाब, इरशाद, दानिश और दो बहनो के साथ रहने वाला 25 वर्षीय सुफियान रजा खान लखनऊ के अम्बेडकर विश्वविधालय मे एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। सुफियान बुद्धवार की शाम घर से निकल था वापस नही लौटा देर रात सुफियान इन्द्रा नगर मे ही सीमैप के जंगल मे अचेत अवस्था मे पड़ा मिला तो पुलिस उसे लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गई जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की हत्या की खबर से पुलिस के हाथ पॉव फूल गए । पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के सैकड़ो छात्र पहुॅच गए और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की । परिजनो का आरोप था कि सुफियान से एक स्थानीय दबंग रंगदारी मांगता था विरोध पर कई बार उसने सुफियान को धमकाया भी था परिजनो का कहना था कि सुफियान को स्कार्पियो से अगुवा किया गया फिर जंगल मे ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई । इन्स्पेक्टर इन्द्रा नगर का कहना है कि परिजनो से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जॉच की जाएगी उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या रंजिश के चलते की जाना प्रतीत हो रही है पूरे मामले की जॉच की जाएगी। हालाकि मामला जो भी हो जॉच मे तो सब स्पष्ट हो ही जाएगा लेकिन सवाल ये उठता है कि एसएसपी की सख्ती के बावजूद ऐसी घटनाओ को अन्जाम देने का इरादा रखने वाले अपराधियो के दिलो दिमाग मे कानून का खौफ क्यूं नही बैठ रहा है। हालाकि एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार अपराध की रोकथाम के लिए अपने मातहतो को दिशा निर्देश दे रहे है लेकिन बावजूद इसके अपराध की घटनाए न रूकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *