Home > अपराध समाचार > अधिकारियों की मिली भगत से खुल गया ढखेरवा का जीवन ज्योति हॉस्पिटल

अधिकारियों की मिली भगत से खुल गया ढखेरवा का जीवन ज्योति हॉस्पिटल


आखिर इतने काम दिनो में हॉस्पिटल के सभी मानक पुरे हो गए कैसे ?
लखीमपुर खीरी। कोरोना महामारी कार्यकाल में निजी अस्पतालों के संचालन पर रोक लगाने के उद्देश्य 15 दिन पूर्व ढखेरवा चौराहा मैं संचालित भारतीय हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हॉस्पिटल को धौरहरा एसडीएम एस सुधाकरन ने चिकित्सीय मानकों की अनदेखी एवं अन्य अनियमितताएं के चलते सील कर दिया था। एसडीएम सुधाकरन ने तीन दिन पूर्व ढखेरवा के ही चर्चित कनक हॉस्पिटल को भी उपरोक्त कमियों के चलते सील कर दिया था। आज गुरुवार को सील किए गए जीवन ज्योति हॉस्पिटल कुछ तथ्यों के आधार पर खोल दिया गया है। आखिर धौरहरा एसडीएम ने ऐसी कोनसी चिकित्सीय मानकों की अनदेखी एवं अन्य अनियमितताएं देखी जिसके चलते तीन दिन पूर्व ढखेरवा के ही चर्चित जीवन ज्योति हॉस्पिटल को कनक हॉस्पिटल के साथ भी उपरोक्त कमियों के चलते सील कर दिया था। परन्तु गौर करने योग्य यह है की उक्त हॉस्पिटल अनियमितताओं को ताख पर रखते हुए दबाब या लालच के चलते फिर से जनता को धोखा देने हेतु खोल दिय गए। इस प्रश्न का उत्तर तो मुख्य चिकित्सा धिकारी महोदय हो दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *