Home > अपराध समाचार > 1 लाख 20 हजार रुपये नगदी व कीमती सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

1 लाख 20 हजार रुपये नगदी व कीमती सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर |सीतापुर में बढती चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा थाना बिसवां एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम को निर्देशित कर श्री मधुबन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में श्री तौकीर अहमद खान, क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में लगाया गया । संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद सीतापुर में पूर्व में चोरी व नकबजनी का घटनाओं में जेल गये अपराधियों के विषय में अभिसूचना संकलन किया गया एवं उनकी गतिविधियों पर सर्विलांस के माध्यम से निगरानी भी की गई । अभियान के इस क्रम में दिनांक 11.09.17 को पुलिस टीम को महत्वपुर्ण सफलता मिली । मुखविर खास की सूचना के आधार पर थाना बिसवां क्षेत्र में चन्दनमहमूदपुर पुल के पास 02 नफर शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी हुई परन्तु तीन बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर मौके से भागने में सफल रहे । जिनके कब्जे से चोरी व नकबजनी की घटना में चोरी गये नगदी में से 01 लाख 20 हजार रुपये नगदी, सोने व चाँदी के जेवरात कीमती 20 हजार रुपये, पीतल के घरेलू बर्तन कीमती 05 हजार रुपये, एक मोटर साइकिल नं0 UP 34 AH 9941 बजाज सी0टी0 100 रंग काली, एक अदद तमंचा देशी 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस,. एक अदद तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान जनपद सीतापुर एवं जनपद लखनऊ में 13 घटनाओं में संलिप्तता की बात बताई । इस गैंग का लीडर रामनरेश लोनिया है। इनके द्वारा चोरी व नकबजनी व लूटपाट की दर्जनभर घटनाएँ जनपद सीतापुर एवं बाराबंकी एवं लखनऊ में की गयी हैं। भागे हुए अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें रवाना की गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *