Home > अपराध समाचार > 21 हजार 5 करेाड रू0 का घोटाला किए जाने पर पीएनबी गेट पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

21 हजार 5 करेाड रू0 का घोटाला किए जाने पर पीएनबी गेट पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

कानपुर नगर | हीरा व्यापार नीरव मोदी एवं गीतान्जलि ज्वैलर्स के मालिक मेहुल चोसी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से 21 हजार 5 करेाड रू0 का घोटाला किए जाने पर कानपुर महानगर कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ताओं व गले में तख्तियां लटका कर तथा तिरंगा झण्डा हाथ में लेकर मेस्टन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के नीचे नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन कर नीरव मोदी, मेहुल चैकसी के साथ आईपीएल एवं सृजन महिला समिति घोटाले में शािमल ललित मोदी एवं सुशील मोदी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
         इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की मिली भगत से नीरव मोदी, मेहुल, ललित मोदी व विजय माल्या हजारो करोड रू0 का घोटाला कर विदेशो में ऐशो आराम की जिन्दगी जी रहे है, जिन्हे सरकार में बैठे बडे ओहदेदारो का आर्शीवाद प्राप्त है। कहा पीएनबी द्वारा एलओयू के 8 पत्रों की जांच कराना जरूरी नही समझाा गया जिससे यह जाना जा सकता है कि पत्र असली है या फर्जी तथा जब प्रत्येक तीन माह में बेंक शाखाओं में एवं 6 माह में प्रधान कार्यालय में आडिट होता है तब उपरोक्त घोटालों को संज्ञान में क्यों नही लिया गया, जिससे प्रतीत होता है कि केंद्र की शासन सत्ता में बैठे ओहदेदारो एवं बैंक के बडे अधिकारियों की मिली भगत से घोटाले को अंजाम दिया गया। फिर विदेश जाने की खुली दूट देकर जघन्य अपराध किया गया, जिसकी जांच कराकर दोषियों को दण्डित करने, बैंक रूपयों की वसूली कराने तथा कडी कार्यवाही कर जेल के सीखचों में भेजने की मांग की गयी। इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्रा, केके तिवारी, संजय शाह, अरूण अहिरवार, कृपेश त्रिपाठी, त्रिलोकी त्रिवेदी, विजय बाबा, आयुष अग्रवाल, नेरश त्रिपाठी, सुनील बाल्मीकि, मेवालाल, भूधर नारायन मिश्रा, संजीव दरियावादी, जेपी पाल, सुनील बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *