Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव रसूलाबाद -मुशीगंज मार्ग बना मुसीबत का पुल

उन्नाव रसूलाबाद -मुशीगंज मार्ग बना मुसीबत का पुल

प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव। उन्न्नाव तहसील हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत रसूलाबाद से मुंशीगंज वाया हसनगंज मार्ग पर औराई गांव के पास निर्माणाधीन पुल की सर्विस रोड पर बहता पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर पानी में फिसल कर चोटहिल हो रहे हैं। तथा क्षेत्रीय गांव मुशीगंज बिरूगढी हमीरपुर मुस्ताफाबाद आदि लगभग दर्जनों गांव के लिए समास्या बना हुआ है गर्भावस्था तथा आदि मरीजों को मियागंज समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र जाने के लिए ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है एम्बुलेंस से मियागंज सीएससी जाने के लिए जो समय पंद्रह से बीस मिनट का लगता था अब दुसरे रास्ते से जाने से एक से डेढ़ घंटे लग रहा गभीर मरीजों अब ईश्वर के सहारे अब अस्पताल पहुंच रहे है क्षेत्रीय ग्रामीणों को तहसील हसनगंज और ब्लाक मियाँगंज मुख्यालय पहुंचने के लिए पंद्रह किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।तहसील क्षेत्र के रसूलाबाद – मुंशीगंज वाया हसनगंज मार्ग पर ग्राम औराई के पास बना मुगल कालीन पुल करीब दो वर्ष पूर्व छति ग्रस्त हो गई था। लोकनिर्माण विभाग ने टूटे पुल के अवशेष हटाकर जून माह में पुल का नवनिर्माण का काम शुरु कराया । आवा-जाही के लिए पुल निर्माण संस्था ने कच्ची सर्विस लेन बनाया था बरसात और नहर का पानी उफनाकर सर्विस लेन के ऊपर से बह रहा है । जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से माँखी ,बेल्सी, टेनई, कोरारी कलां, सलेमपुर, कोरारी खुर्द, रनागढी, मिर्जापुर कलां, नुरुल्ल्नगर अजमत नगर, रसूलाबाद रावतपुर सरौहां हरीगढी़ पामाखेडा़ कोटरा बजेहरा आदि करीब दो दर्जन गांवो का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है । जिससे लोग तहसील हसनगंज व ब्लाक मियाँगंज पहुंचने केलिए करीब पंद्रह किमी का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *