Home > अवध क्षेत्र > ‘वोकल फॅार लोकल’’ के माध्यम से जिला स्तर पर लोगों को स्थानीय उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, डा0 स्वामी साक्षी जी महाराज तथा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया

‘वोकल फॅार लोकल’’ के माध्यम से जिला स्तर पर लोगों को स्थानीय उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, डा0 स्वामी साक्षी जी महाराज तथा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया

उन्नाव। (सू0वि0) ‘‘वोकल फॅार लोकल’’ के माध्यम से जिला स्तर पर लोगों को स्थानीय उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशाल काॅन्टीनेन्टल रिसाॅर्ट (निकट राजकीय गल्र्स इण्टर कालेज) मोती नगर में आयोजित त्रिदिवसीय ‘‘एक जिला-एक उत्पाद’’ प्रदर्शनी का उद्घाटन/शुभारम्भ मा0 सांसद, डा0 स्वामी साक्षी जी महाराज तथा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मा0 सांसद, डीएम एवं अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए जनपद-उन्नाव के ओडीओपी उत्पादों, जरी-जरदोजी, चर्म उत्पाद व अन्य स्थानीय उत्पादें के स्टाॅलों का अवलोकन किया गया। इस दौरान मा0 संासद ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रदर्शनी देखने अवश्य जाएं और स्थानीय उत्पादों को खरीद कर यहाँ के व्यवसायिओं को प्रोत्साहित करें। डीएम ने कहा कि ‘‘एक जिला-एक उत्पाद’’ योजना के तहत उद्यमियों/व्यवसायिओं को बैंक से ऋण, अनुदान, विद्युत एवं अन्य विभागीय सुविधायें उपलब्ध करायी जाती हैं। इच्छुक व्यवसायी उपायुक्त जिला उद्योग कार्यालय में सम्पर्क कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की रोजगारपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि का लाभ उठा सकते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधेश कटियार ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, कमजोर, किसान, उद्यमी आदि के विकास के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपायुक्त उद्योग करूणा राॅय, सूचना अधिकारी सतीश कुमार, आशीष वाजपेई अटल सहित अन्य गणमान्य एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *