Home > अवध क्षेत्र > फ्री वाई-फाई उत्तरप्रदेश सरकार की पहल पर नगर पालिका परिषद प्रांगण, उन्नाव-फाई सेवा का लोकार्पण

फ्री वाई-फाई उत्तरप्रदेश सरकार की पहल पर नगर पालिका परिषद प्रांगण, उन्नाव-फाई सेवा का लोकार्पण

उन्नाव। उत्तरप्रदेश सरकार की पहल पर नगर पालिका परिषद प्रांगण, उन्नाव तथा बस स्टैंड परिसर उन्नाव में फ्री वाई-फाई सेवा का लोकार्पण माननीय विधायक सदर पंकज गुप्ता द्वारा डीएम अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक जी द्वारा जानकारी दी गयी, कि उन्नाव शहर के लोग उक्त दो चिन्हित स्थलों के 100 मीटर की रेंज(वाई-फाई जोन) में निःशुल्क वाई-फाई सेवा का उपयोग कर सकेंगे।डीएम द्वारा बताया गया कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक नगर पालिका परिषद में दो-दो वाई-फाई जोन तथा प्रत्येक नगर पंचायत में एक-एक वाई-फाई जोन स्थापित कराया जा रहा है।यह सुविधा जिले के प्रत्येक नगर निकाय में उपलब्ध कराई जायेगी। फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ लेने के लिए उपयोगकर्ता को वाई-फाई जोन में आकर अपने स्मार्टफोन के वाई-फाई को ऑन करना होगा, जिसमें आपके उपयोगार्थ नगर पालिका परिषद उन्नाव नाम से वाई-फाई मौजूद रहेगा।कनेक्ट करने के लिए इसे क्लिक करना होगा।क्लिक करने पर एक वेबपेज मिलेगा जिसको साइन इन करना पड़ेगा।सबसे पहले उपयोगकर्ता को हिंदी/इंग्लिश में से एक भाषा चुननी होगी।इसके बाद पेज में आपका नाम और मोबाइल नम्बर पूछा जाएगा।नाम और मोबाइल नम्बर सबमिट करने पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।वेबपेज में ओटीपी सबमिट करने पर आपका फ़ोन वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा और आप निःशुल्क वाई-फाई सेवा का लाभ ले सकेंगे।यह सेवा भारत संचार निगम लिमिटेड के सौजन्य से मिलेगी। इस मौके पर नगरपालिका प्रशासक आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक राय, सूचना सहायक राम प्रकाश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *